Hindi

ऑफिस ब्लेजर रहेगा महीनों तक खुशबूदार, बिना ड्राई क्लीनिंग ऐसे करें साफ

Hindi

क्यों जरूरी है ब्लेजर की सफाई

ऑफिस ब्लेजर को एक दो बार पहनने के बाद ही इसमें अजीब सी गंध आने लगती है, जिसे साफ करना बहुत जरूरी होता है। आप इसे बिना ड्राई क्लीनिंग के कैसे साफ करें, आइए जानें-

Image credits: Freepik
Hindi

सॉफ्ट क्लीनिंग करें

यदि आपके ब्लेजर पर कोई दाग धब्बा लग गया है, तो एक साफ कपड़े को हल्के साबुन के पानी में भिगोएं। दाग वाले हिस्से पर धीरे से लगाएं और फिर दूसरे साफ कपड़े से इसे पोंछ दें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल करें

आप हैंड स्ट्रीमर का इस्तेमाल करके भी ब्लेजर की सफाई कर सकते हैं। इससे ब्लेजर के रेशे सीधे रहेंगे और उसमें जमा धूल और गंदी महक भी निकल जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फैब्रिक फ्रेशनर का करें इस्तेमाल

मार्केट में आपको कई सारे अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक फ्रेशनर मिल जाएंगे। इसे हल्के से ब्लेजर पर स्प्रे करें। इससे ब्लेजर में ताजगी आ जाएगी और पसीने की बदबू भी दूर हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा

अगर आपके ब्लेजर में कोई दाग लग जाए या पसीने की बदबू आए, तो इस पर बेकिंग सोडा छिड़कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर एक ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें ब्लेजर की सफाई

एक मग पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार करें। साफ कपड़े को इसमें भिगोकर निचोड़ें और फिर गर्म प्रेस पर लपेटकर ब्लेजर के ऊपर चलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लेजर को धूप दिखाएं

हफ्ते 10 दिन में ऑफिस ब्लेजर को पहनने के बाद इसे झटक कर धूप में टांग दें। धूप में रखने से इसके बैक्टीरिया और पसीने की बदबू खत्म होती है और ताजगी बनी रहती है।

Image credits: Freepik

जाह्नवी से लौट आया नेट ब्लाउज का फैशन, मरी साड़ी में भी डालेंगे जान

Happy Gurupurab 2024: गुरु नानक जयंती पर अपनों को भेजें लख-लख बधाइयां

24 लाख का हैंड बैग लेकर पहुंची नीता अंबानी, शालिनी से दिखी सीधी टक्कर!

कोसो दूर रहेगी सर्दी ! बदन पर डालें ये 5 Salwar Suit Design