शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो
Other Lifestyle Nov 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मॉस्चराइजर फेस बेस
विटामिन सी युक्त मॉस्चराइजर फेस बेस का इस्तेमाल करें। अब फेस में प्राइमिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। आपका चेहरा पूरी तरह से मेकअप के लिए तैयार है।
Image credits: instagram
Hindi
करें मॉस्चराइजर का इस्तेमाल
फेस में लाइट लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। सीरम फाउंडेशन लगाने के बाद फेस में डार्क सर्कल छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
लिक्विड ब्लश लगेगा कमाल
अगर आपके पास लिक्विड ब्लश है तो बेहतर होगा कि आप उसका इस्तेमाल करें। शनाया मेकअप के लिए ज्यादातर लिक्विड ब्लश लगाती हैं ताकि बेहतरीन कवरेज के साथ शाइन मिले।
Image credits: instagram
Hindi
लूज पाउडर का इस्तेमाल
चेहरे में मेकअप लगाने के बाद क्रीज न दिखे,इसलिए आपको लूज या कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। शनाया मेकअप को ज्यादा टिकाने के लिए पाउडर जरूर लगाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लगाएं वॉल्यूम मस्कारा
आप आई मेकअप से पहले आर्टिफिशियल लैश लगाकर उसे कर्लर से कर्ल करें। फिर वॉल्यूम को एड करने के लिए मस्कारा लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
लिप बाम के बाद लिपिस्टिक
शनाया लिपिस्टिक लगाने से पहले टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। फिर लिपिस्टिक अप्लाई करती हैं। आप भी Dewy Look के लिए शनाया के मेकअप स्टेप को फॉलो करें।
Image credits: instagram
Hindi
मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल
Prep + Prime मेकअप फिक्स के लिए Dewy Look के लास्ट में मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल जरूरी करें। इसे मेकअप जल्दी नहीं बिगड़ेगा और लंबा चलेगा।