Hindi

शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो

Hindi

मॉस्चराइजर फेस बेस

विटामिन सी युक्त मॉस्चराइजर फेस बेस का इस्तेमाल करें। अब फेस में प्राइमिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। आपका चेहरा पूरी तरह से मेकअप के लिए तैयार है।

Image credits: instagram
Hindi

करें मॉस्चराइजर का इस्तेमाल

फेस में लाइट लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। सीरम फाउंडेशन लगाने के बाद फेस में डार्क सर्कल छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

लिक्विड ब्लश लगेगा कमाल

अगर आपके पास लिक्विड ब्लश है तो बेहतर होगा कि आप उसका इस्तेमाल करें। शनाया मेकअप के लिए ज्यादातर लिक्विड ब्लश लगाती हैं ताकि बेहतरीन कवरेज के साथ शाइन मिले।

Image credits: instagram
Hindi

लूज पाउडर का इस्तेमाल

चेहरे में मेकअप लगाने के बाद क्रीज न दिखे,इसलिए आपको लूज या कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। शनाया मेकअप को ज्यादा टिकाने के लिए पाउडर जरूर लगाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लगाएं वॉल्यूम मस्कारा

आप आई मेकअप से पहले आर्टिफिशियल लैश लगाकर उसे कर्लर से कर्ल करें। फिर वॉल्यूम को एड करने के लिए मस्कारा लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

लिप बाम के बाद लिपिस्टिक

शनाया लिपिस्टिक लगाने से पहले टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। फिर लिपिस्टिक अप्लाई करती हैं। आप भी Dewy Look के लिए शनाया के मेकअप स्टेप को फॉलो करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल

Prep + Prime मेकअप फिक्स के लिए Dewy Look के लास्ट में मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल जरूरी करें। इसे मेकअप जल्दी नहीं बिगड़ेगा और लंबा चलेगा। 

Image credits: instagram

रूपरानी दिखेंगी आप ! 10 मिनट में बनाएं Rashmika Mandanna सी हेयरस्टाइल

देवर की शादी में भाभी के ठाठ, पहनें अंकिता लोखंडे सी 8 सिल्क साड़ी

ऑफिस ब्लेजर रहेगा महीनों तक खुशबूदार, बिना ड्राई क्लीनिंग ऐसे करें साफ

जाह्नवी से लौट आया नेट ब्लाउज का फैशन, मरी साड़ी में भी डालेंगे जान