विटामिन सी युक्त मॉस्चराइजर फेस बेस का इस्तेमाल करें। अब फेस में प्राइमिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। आपका चेहरा पूरी तरह से मेकअप के लिए तैयार है।
फेस में लाइट लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। सीरम फाउंडेशन लगाने के बाद फेस में डार्क सर्कल छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
अगर आपके पास लिक्विड ब्लश है तो बेहतर होगा कि आप उसका इस्तेमाल करें। शनाया मेकअप के लिए ज्यादातर लिक्विड ब्लश लगाती हैं ताकि बेहतरीन कवरेज के साथ शाइन मिले।
चेहरे में मेकअप लगाने के बाद क्रीज न दिखे,इसलिए आपको लूज या कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। शनाया मेकअप को ज्यादा टिकाने के लिए पाउडर जरूर लगाती हैं।
आप आई मेकअप से पहले आर्टिफिशियल लैश लगाकर उसे कर्लर से कर्ल करें। फिर वॉल्यूम को एड करने के लिए मस्कारा लगाएं।
शनाया लिपिस्टिक लगाने से पहले टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। फिर लिपिस्टिक अप्लाई करती हैं। आप भी Dewy Look के लिए शनाया के मेकअप स्टेप को फॉलो करें।
Prep + Prime मेकअप फिक्स के लिए Dewy Look के लास्ट में मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल जरूरी करें। इसे मेकअप जल्दी नहीं बिगड़ेगा और लंबा चलेगा।