मोहन माला महाराष्ट्रीयन पारंपरिक आभूषणों का अभिन्न अंग है। आज भी मराठी लोग इस गहने को पहनना पसंद करते हैं, मराठी ही नहीं महाराष्ट्रीयन सेलेब्स भी इस मोहन माला को शान से पहनते हैं।
फोर लेयर मोहन माला, मोहन माला की मीडियम साइज डिजाइन है। इसमें बड़े मोहन माला की तरह 5-6 लेयर नहीं होते हैं, ये चार लेयर और छोटे माला से बन जाती है।
रानी हार के साथ मोहन माला काफी बड़ी होती है, इसमें मोहनमाला के साथ-साथ महाराष्ट्रीयन रानी हारी की भी डिजाइन आखिरी लेयर में ऐड की जाती है।
सिंपल मोहन माला की ये डिजाइन कम बजट में बन जाती है। ये मोहन माला छोटी होती है, इसमें लेयर भी कम होते हैं।
मोहन माला कई सारी डिजाइन में बनती है, इन्ही में से एक है कड़ी बंध मोहन माला, जिसमें माला को बिखरने से बचाने के लिए इस तरह सोने की पट्टियों से बंध या कड़ी बनाई जाती है।
लॉन्ग मोहन माला रानी हार की तरह लंबी होती है और इसमें 5-6 लेयर होते हैं। शादी-पार्टी या दुल्हन के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।