Hindi

पहनें ये 5 Maharashtrian Mohan Mala, 40 में भी लगेंगी कमसिन कली

Hindi

देखें मोहन माला की लेटेस्ट डिजाइन

मोहन माला महाराष्ट्रीयन पारंपरिक आभूषणों का अभिन्न अंग है। आज भी मराठी लोग इस गहने को पहनना पसंद करते हैं,  मराठी ही नहीं महाराष्ट्रीयन सेलेब्स भी इस मोहन माला को शान से पहनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

4 लेयर मोहन माला

फोर लेयर मोहन माला, मोहन माला की मीडियम साइज डिजाइन है। इसमें बड़े मोहन माला की तरह 5-6 लेयर नहीं होते हैं, ये चार लेयर और छोटे माला से बन जाती है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

मोहन माला विथ रानी हार

रानी हार के साथ मोहन माला काफी बड़ी होती है, इसमें मोहनमाला के साथ-साथ महाराष्ट्रीयन रानी हारी की भी डिजाइन आखिरी लेयर में ऐड की जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मोहन माला

सिंपल मोहन माला की ये डिजाइन कम बजट में बन जाती है। ये मोहन माला छोटी होती है, इसमें लेयर भी कम होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ी बंध मोहन माला

मोहन माला कई सारी डिजाइन में बनती है, इन्ही में से एक है कड़ी बंध मोहन माला, जिसमें माला को बिखरने से बचाने के लिए इस तरह सोने की पट्टियों से बंध या कड़ी बनाई जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मोहन माला

लॉन्ग मोहन माला रानी हार की तरह लंबी होती है और इसमें 5-6 लेयर होते हैं। शादी-पार्टी या दुल्हन के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

1K में लगेंगी Office Boss, बनारसी साड़ी से Winter में बनवाएं पैंट सूट

शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो

रूपरानी दिखेंगी आप ! 10 मिनट में बनाएं Rashmika Mandanna सी हेयरस्टाइल

देवर की शादी में भाभी के ठाठ, पहनें अंकिता लोखंडे सी 8 सिल्क साड़ी