Hindi

दूर से चमकेगा चेहरा ! 1 ग्राम गोल्ड में बनवाएं ऐसी Nose Rings

Hindi

नग वाली नोज रिंग

जूलरी चाहे जितनी भारी क्यों न हो नोज रिंग चेहरे के हिसाब से न हो तो लुक खराब हो जाता है। वॉर्डरोब में नग वाली ऐसी नोज रिंग शामिल करें। गोल्ड का बजट नहीं है तो ड्यूप में इसे खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नोज पिन डिजाइन

डेलीवियर के लिए नोज पिन की तलाश है वन स्टोन पर ऐसी गोल्ड नोज रिंग पहनें। लंबे चेहरे पर ऐसी जूलरी खूबसूरत लगती है। आप एक ग्राम गोल्ड में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नोज पिन

लीफ डिजाइन में ये एडजेस्टबल गोल्ड नोज पिन खूबसूरत लुक दे रही है। अगर आप कुछ हैवी पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। ये राउंड-ओवल फेस को गॉर्जियस लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल नोज रिंग

महाराष्ट्रियन स्टाइल ये पर्ल नोज रिंग प्यारी लग रही है। आप इसे डेलीवियर में नहीं पार्टी-फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। गोल्ड-आर्टिफिशियल दोनों में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन नोज रिंग

फेस को हैवी लुक देने के लिए गोल्ड-स्टोन वर्क पर ये नोज रिंग परपेक्ट है। मैरिड वुमन इसे ऑप्शन बना सकती है। ये 1 ग्राम गोल्ड में आराम से बन जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर नोज रिंग

गोल्ड-सिल्वर का कॉम्बिनेशन बहुत एलीगेंट लगता है। बजट कम हैं तो आप रोज-सिल्वर पैर्टन पर इस तरह की नोज रिंग चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी नोज रिंग

मोरपंख डिजाइन खूब चलन में है। आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं तो लकटन वाली ये गोल्ड फैंस नोज रिंग को वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: Pinterest

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ खिलेगी ये 8 लाइट शेड्स साड़ी डिजाइन

पहनें ये 5 Maharashtrian Mohan Mala, 40 में भी लगेंगी कमसिन कली

1K में लगेंगी Office Boss, बनारसी साड़ी से Winter में बनवाएं पैंट सूट

शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो