Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ खिलेगी ये 8 लाइट शेड्स साड़ी डिजाइन

Hindi

लाइट ब्राउन हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

लाइट ब्राउन कलर के शिफॉन साड़ी पर व्हाइट और मैचिंग रेशम के धागों से कढ़ाई की गई है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रही है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ यह साड़ी कंप्लीमेंट कर रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल पिंक जॉर्जेट साड़ी

फुल स्लीव्स नेट या शिफॉन ब्लाउज के साथ पेस्टल पिंक जॉर्जेट साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। यह साड़ी हल्की और इजी-टू-ड्रेप होती है। इस साड़ी पर हैवी सीक्वेंस का काम है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर शिमरी साड़ी विद फुल स्लीव्स

हैवी वर्क ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी जानदार लुक दे रही है। पार्टी के लिए इस तरह से साड़ी स्टाइल करके महफिल में बवाल काट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पर्पल जार्जेट साड़ी

सीक्वेंस और लेस वर्क वाली ये पर्पल साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काफी सही लग रहा है। इस साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल लैवेंडर ऑर्गेंजा साड़ी

लैवेंडर पेस्टल शेड का फैशन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। फुल स्लीव्स सिल्क या नेट ब्लाउज के साथ यह साड़ी एलीगेंट लगेगी। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

रेशम और सीक्वेंस वर्क से सजे ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज क्लासिक लुक दे रहा है। आप मैचिंग ज्वेलरी इस तरह की साड़ी के साथ जोड़ें। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पर्पल शिमरी साड़ी

लाइट पर्पल एक सूदिंग शेड है जो सभी स्किन टोन पर अच्छा लगता है। इस पर मिनिमल एम्ब्रॉयडरी और फुल स्लीव्स सीक्विन ब्लाउज इसे आकर्षक बनाएंगे।

Image credits: pinterest

पहनें ये 5 Maharashtrian Mohan Mala, 40 में भी लगेंगी कमसिन कली

1K में लगेंगी Office Boss, बनारसी साड़ी से Winter में बनवाएं पैंट सूट

शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो

रूपरानी दिखेंगी आप ! 10 मिनट में बनाएं Rashmika Mandanna सी हेयरस्टाइल