Hindi

चौड़े कंधे-कमर दिखेंगी प्रॉपर Slim, चुनें Sameera Reddy से साड़ी-लहंगा

Hindi

येलो सिल्क लहंगा

खास मौकों पर सुंदर दिखने के लिए आप समीरा रेड्डी की तरह आप सिल्क के एंब्रॉयडरी दाना वर्क वाले लहंगे पहन स्लिम और गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

Image credits: instaram
Hindi

स्टाइप्ड थ्री कलर साड़ी

चौड़े कंधे और कमर वाली महिलाओं को हल्के फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। आप शिफॉन की स्टाइप्ड थ्री कलर साड़ी पहन फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: instaram
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा के साथ लहंगा

जरूरी नहीं है कि फंक्शन के लिए हमेशा हैवी वर्क लहंगा ही चुना जाए। आप समीरा रेड्डी की तरह फ्लोरल ब्लाउज संग प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: instaram
Hindi

प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ियां

जॉर्जेट की प्रिंटेड साड़ियों को ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहन आपका फिगर जबरदस्त लगेगा। साथ में चाहे तो बेल्ट भी लगा सकती हैं।

Image credits: instaram
Hindi

डुअर सीक्वेन साड़ी

आप शादी फंक्शन के लिए अबकी बार डुअर सीक्वेन साड़ी के डिफरेंट शेड्स चुनें। अगर हल्का फैब्रिक चाहिए तो ऑर्गेंजा साड़ियों में भी सीक्वेन वर्क साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: instaram
Hindi

पीच कलर सिल्क साड़ी

जरूरी नहीं है कि हमेशा भारी साड़ियों से ही वेडिंग सीजन में सजें। अपने वार्डरोब में समीरा रेड्डी की तरह हल्की एंब्रॉयडरी वाली सिल्क साड़ी सजाएं। 

Image credits: instaram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ियां हर महिला की वॉर्डरोब में होती है। आप इसे हाफ स्लीव ब्लाउज संग पहन ओपन हेयर लुक अपनाएं। इससे आप स्लिम लगेंगी। 

Image credits: instaram

महंगे चूड़ी-कंगन होंगे फेल! साड़ी संग जमेंगी 500 की Stylish घड़ियां

दूर से चमकेगा चेहरा ! 1 ग्राम गोल्ड में बनवाएं ऐसी Nose Rings

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ खिलेगी ये 8 लाइट शेड्स साड़ी डिजाइन

पहनें ये 5 Maharashtrian Mohan Mala, 40 में भी लगेंगी कमसिन कली