Nita Ambani-Isha Ambani का बॉसी रुबाब, इंडो-वेस्टर्न संग छाए कीमती Bag
Other Lifestyle Nov 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
शाइनी लैवेंडर पावर पैंट सूट
देखते ही देखते फैशन क्वीन बन चुकीं ईशा अंबानी एकबार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस बार ईशा ने शाइनी लैवेंडर पावर पैंट सूट पहना, जो कि उनको स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
ग्लैमर का लगाया तड़का
ये मौका टीरा ब्यूटी स्टोर लॉन्च का था जहां ईशा और नीता अंबानी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। जियो वर्ल्ड प्लाजा में मां-बेटी की जोड़ी ने अनोखे स्टाइल सेंस से ग्लैमर का तड़का लगाया।
Image credits: social media
Hindi
बेहद खूबसूरत अरमानी आउटफिट
ईशा इस शाइनी लैवेंडर कलर के जियोर्जियो अरमानी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ पोनीटेल बनाकर कैजुअली स्टाइल किया था।
Image credits: Our own
Hindi
कहां से नीता ने लिया आउटफिट?
नीता ने @chanelofficial ट्वीड जैकेट और सीक्विन्ड ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट पहनी हुई थी, जिसके साथ धारीदार शर्ट की पेयरिंग थी। जो क्रूज 2023/24 कलेक्शन से है और पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग भी।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाला ब्लेज
ईशा के इस लुक में स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाला ब्लेजर, वेस्टकोट, स्ट्रेट-फिट पैंट की डिटेलिंग थी। जिसे उन्होंने नए अंदाज में सिल्वर स्लिंग-बैक हील्स, सेक्विन क्लच और डायमंड संग पहना था।
Image credits: social media
Hindi
महंगा पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग
नीता अंबानी का यूनिक पॉपकॉर्न पर्स चर्चा का विषय बन गया है। यह एक बहुत महंगा चैनल पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग है जो राल, तामचीनी, मोती और सोने की टोन वाली धातु से बना है।
Image credits: instagram
Hindi
बैग और सैंडल की कीमत
ईशा अंबानी के @judithleiberny जस्ट फॉर यू बो सिल्वर बैग की कीमत $5,995 यानि 5,06,158 थी। साथ ही @louboutinworld पोस्टिचा 85 मिमी स्लिंग बैक पंप्स की कीमत $1,045 यानि 88,229.45 है।