Hindi

Nita Ambani-Isha Ambani का बॉसी रुबाब, इंडो-वेस्टर्न संग छाए कीमती Bag

Hindi

शाइनी लैवेंडर पावर पैंट सूट

देखते ही देखते फैशन क्वीन बन चुकीं ईशा अंबानी एकबार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस बार ईशा ने शाइनी लैवेंडर पावर पैंट सूट पहना, जो कि उनको स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

ग्लैमर का लगाया तड़का

ये मौका टीरा ब्यूटी स्टोर लॉन्च का था जहां ईशा और नीता अंबानी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। जियो वर्ल्ड प्लाजा में मां-बेटी की जोड़ी ने अनोखे स्टाइल सेंस से ग्लैमर का तड़का लगाया।

Image credits: social media
Hindi

बेहद खूबसूरत अरमानी आउटफिट

ईशा इस शाइनी लैवेंडर कलर के जियोर्जियो अरमानी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ पोनीटेल बनाकर कैजुअली स्टाइल किया था।

Image credits: Our own
Hindi

कहां से नीता ने लिया आउटफिट?

नीता ने @chanelofficial ट्वीड जैकेट और सीक्विन्ड ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट पहनी हुई थी, जिसके साथ धारीदार शर्ट की पेयरिंग थी। जो क्रूज 2023/24 कलेक्शन से है और पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग भी।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाला ब्लेज

ईशा के इस लुक में स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाला ब्लेजर, वेस्टकोट, स्ट्रेट-फिट पैंट की डिटेलिंग थी। जिसे उन्होंने नए अंदाज में सिल्वर स्लिंग-बैक हील्स, सेक्विन क्लच और डायमंड संग पहना था।

Image credits: social media
Hindi

महंगा पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग

नीता अंबानी का यूनिक पॉपकॉर्न पर्स चर्चा का विषय बन गया है। यह एक बहुत महंगा चैनल पॉपकॉर्न मिनाउडियर बैग है जो राल, तामचीनी, मोती और सोने की टोन वाली धातु से बना है।

Image credits: instagram
Hindi

बैग और सैंडल की कीमत

ईशा अंबानी के @judithleiberny जस्ट फॉर यू बो सिल्वर बैग की कीमत $5,995 यानि 5,06,158 थी। साथ ही @louboutinworld पोस्टिचा 85 मिमी स्लिंग बैक पंप्स की कीमत $1,045 यानि 88,229.45 है।

Image credits: Our own

ड्राई स्किन में मेकअप निकल जाता है पपड़ी की तरह, ये हैक्स आएंगे काम

कम पैसों में शहजादी वाला लुक ! रिक्रिएट करें Shloka Mehta के ब्लाउज

चौड़े कंधे-कमर दिखेंगी प्रॉपर Slim, चुनें Sameera Reddy से साड़ी-लहंगा

महंगे चूड़ी-कंगन होंगे फेल! साड़ी संग जमेंगी 500 की Stylish घड़ियां