Hindi

गरबा नाइट में मचेगी धूम! कैरी करें चनिया चोली के साथ ये पोटली बैग

Hindi

देखें पोटली बैग्स की लेटेस्ट डिजाइन

गरबा नाइट में चनिया चोली के साथ परफेक्ट पोटली बैग कैरी करें। पर्ल वर्क, मिरर वर्क से लेकर लटकन वाली डिजाइन तक, देखें लेटेस्ट कलेक्शन।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क पोटली बैग डिजाइन

बैग्स के कलैक्शन में पर्ल वर्क पोटली डिजाइन लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन में से एक है, जिसे आप सभी तरह के चनिया चोली और लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क पोटली बैग डिजाइन

मिरर वर्क पोटली बैग की ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, नवरात्रि आउट फिट के साथ कैरीकरने के अलावा आप इसे साड़ी और सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन वाली पोटली बैग

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ इस बैग में मोतियोंसे बनी ये लटकन काफी सुंदर और पारंपरिक लुक दे रही है, यह भी ट्रेंड के  अनुसार चनिया चोली और लहंगा के साथ कैरी करने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पोटली बैग डिजाइन

व्हाइट कलर की इस पोटली बैग में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क हुई है, जो इस पोटली की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पटोला पोटली बैग डिजाइन

पोटली में ये पिंक कलर की बैग, काफी सुंदर है, इसे आप पिंक कलर के चनिया चोली के अलावा और बी दूसरे कलर के चनिया चोली या लहंगा के साथ कैरी  कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

झुमकों के भारीपन से नहीं फटेंगे कान, 5 Trick से पहनें Heavy Earrings

बिटिया के लिए जबरदस्त हैं C अक्षर वाले ये 20 यूनिक नाम, सभी कहेंगे WOW

दिवाली में साड़ी-सूट पर पड़ेंगे भारी! Nora Fatehi से 8 चमकीले Dress

गरबा नाइट में रहें लाइट, चुनें नए स्टोन और बीड्स Jewellery Designs