Hindi

गरबा नाइट में रहें लाइट, चुनें नए स्टोन और बीड्स Jewellery Designs

Hindi

ग्रीन स्टोन और बीड्स जूलरी

इस तरह की ग्रीन स्टोन और बीड्स जूलरी काफी एंगेजिंग डिजाइन है। ऐसे नेकलेस के साथ में आप कई कलर के डांडिया आउटफिट वियर कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

पिंक एंड वाइट बीड्स जूलरी

नेक पीस में इस तरह का सेट आपके लुक को कंप्लीट बनाएगा। यलो गोल्ड मेटल पर पर्ल की सजावट के साथ पिंक एंड वाइट बीड्स लगे हैं। ऐसे डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसान से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयरिंग पैटर्न बीड्स जूलरी

इस लेयरिंग पैटर्न बीड्स जूलरी में 18 कैरट रोज गोल्ड मेटल ऐड किया गया है। साथ ही इंपोर्टेड ऑस्ट्रियन क्रिस्टल की सजावट स्लीक ऐंड एलिगेंट लुक लिए हुए है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल वाइट पर्ल एंड स्टोन सेट

इस सेट में वाइट पर्ल और स्टोन की पांच लेयर्स चढ़ाई गई हैं। ऐसे सेट फ्री साइज में आते हैं, तो टेंशन नहीं है कि पहनने वाले को दिक्कत होगी। ऐसे पैटर्न हर रंग के आउटफिट पर जमते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन एंड ग्रीन पर्ल लॉन्ग सेट

इस शानदार सेट में ग्रीन मोती पिरोए हुए नेकलेस, ईयरिंग सेट है। ये आप पर खिला-खिला सा लगेगा। इसमें कुंदन और बीड्स जेम को पिरोया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीपल चेन सेट जूलरी

इस तरह के सेट आप ट्रेडिशनल फेस्टिव ऑकेजन, एंगेजमेंट, वेडिंग या एनिवर्सरी के मौके पर कैरी कर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। साथ ये मल्टीपल चेन गिफ्ट देने के लिए भी ये शानदार है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड बीड्स कलरफुल सेट

आर्टिफिशियल ज्वेलरी में आप ऐसे लेटेस्ट ब्रॉड बीड्स कलरफुल सेट भी चुन सकती हैं। इसकी डिजाइन आपका मन मोह लेगी। इसमें भी डिजाइन पैटर्न्स में आपके पास लंबी चॉइस मिल जाएगी।

Image credits: social media

गैस पर जमी चिकट चुटकियों में जाएगी निकल, बस इन आसान हैक्स को आजमाएं

हिना खान जैसा ब्लाउज-सूट सिर्फ 3 हजार में, जानें कैसे?

चिपचिपे माइक्रोवेव से हैं परेशान? ये 7 तरीके लाएंगे चमक!

BF फिर से हो जाएगा दीवाना! गरबा में Oxidised ज्वेलरी संग 7 मेकअप Ideas