Hindi

गैस पर जमी चिकट चुटकियों में जाएगी निकल, बस इन आसान हैक्स को आजमाएं

Hindi

इनो और नमक

सबसे पहले एक कटोरी में नमक और ईनो डालकर मिक्स करें। इसमें थोड़ा सा डिश सोप डाले और पेस्ट तैयार करें। फिर गैस चूल्हा पर अच्छी तरह लगाएं और थोड़ी देर बाद साफ कर दें।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा

सिरके और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर ग्रीसी हिस्सों पर लगाएं। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रब करके साफ कर लें। यह चिकट को आसानी से साफ कर देता है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू और नमक का प्रयोग करें

नींबू को आधे में काटें और उस पर नमक छिड़कें। इस घोल को गैस पर जमी चिकट पर रगड़े। नींबू एसिड और नमक का घर्षण ग्रीस को साफ करने में हेल्प करेगा।

Image credits: pexels
Hindi

नमक ,डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

गर्म पानी में डिशवॉसिंग और नमक मिलाएं। इस घोल को गैस स्टोप पर लगाकर स्क्रबर से रगड़ें। इसके बाद चूल्हे को धो दें। ये चिकट के दाग को तुरंत हटाने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड

बेकिंग सोडा में थोड़ा हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और ग्रीस पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

विनेगर और डिटर्जेंट का मिश्रण

सिरके और डिटर्जेंट को मिलाकर ग्रीसी सतह पर स्प्रे करें। 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रब करें। यह चिकट को आसानी से हटाने में मदद करेगा।

Image credits: freepika

हिना खान जैसा ब्लाउज-सूट सिर्फ 3 हजार में, जानें कैसे?

चिपचिपे माइक्रोवेव से हैं परेशान? ये 7 तरीके लाएंगे चमक!

BF फिर से हो जाएगा दीवाना! गरबा में Oxidised ज्वेलरी संग 7 मेकअप Ideas

चाणक्य नीति: इन 8 जगहों पर शर्म करने से बचें, बेशर्म होना ही समझदारी