BF फिर से हो जाएगा दीवाना! गरबा में Oxidised ज्वेलरी संग 7 मेकअप Ideas
Other Lifestyle Oct 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ मेकअप
गरबा में चनिया चोली के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी परफेक्ट लुक देती हैं। ऐसे में आपका मेकअप भी बहुत मायने रखता है। जानिए ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी संग कैसा मेकअप करें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फाउंडेशन+ कंसीलर का सॉफ्ट बेस
मेकअप के साइड इफेक्ट से बचने के लिए त्वचा साफ करने के बाद मॉस्चराइजर लगाएं। इसके बाद प्राइमर लगाएं। उसके बाद फाउंडेशन और कंसीलर की मदद से सॉफ्ट बेस तैयार करें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पिंक ब्लश करेगा कमाल
गालों के मेकअप के लिए डार्क शेड ब्लश की बजाय आप लाइट पिंक ब्लश इस्तेमाल करें। इससे आपके ओवरऑल लुक को इनहेंस करने में मदद मिलेगी और ज्वेलरी का लुक भी खूब चमकेगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
गरबा में स्मोकी आई
गरबा में आखों को स्मोकी मेकअप करें। आईशैडो में आपको वार्म ब्राउन रंग चुनना चाहिए। ब्लैक कलर आईशैडो के साथ ब्लैक कलर को स्मज करें और बेहतरीन आई लुक पाएं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डार्क काजल आंखों को बनाएगा बोल्ड
गरबा में आंखों में हल्का काजल चुनने के बजाय डार्क आई पेंसिल इस्तेमाल करें। इससे आंखों को बोल्ड लुक मिलेगा जिससे मेकअप में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मैट डार्क लिपिस्टक
आपको मैट डार्क लिपस्टिक गरबा लुक के लिए ट्राई करनी चाहिए। हल्की लिपिस्टिक आपके लुक को डल कर सकती है। आप चाहे तो रेड डार्क शेड भी यूज कर सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्लैक बिंदी करेगी कमाल
गरबा का मेकअप लुक बिना ब्लैक बिंदी के अधूरा रहता है। आप चाहे तो वाटरप्रूफ काजल से भी गोल बिंदी डिजाइन बना सकती हैं ताकि पसीना आने पर बिंदी न छूटें।