Navratri Day 3: हरे रंग के सूट के 7 आइडिया, चंद्रघंटा हर लेंगी हर कष्ट
Other Lifestyle Oct 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:intsagram
Hindi
स्ट्रैट कट ग्रीन सिल्क सूट
सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इसमें ज्यादातर आपको रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। सोबर लुक के लिए स्ट्रैट कट आजमाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी सीक्विन गरारा सूट
नवरात्रि पूजा से लेकर, डांडिया या गरबा नाइट में आप इस तरह का हैवी सीक्विन गरारा सूट आजमा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ग्रीन एम्बराल्ड झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी पैटर्न ऑर्गेंजा सूट
ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के बनारसी सिल्क सूट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे। बनारसी पैटर्न वाले ऑर्गेंजा सूट लें, जो कि लाइट वेट होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार सूट विद धोती स्टाइल
प्रिंटेड प्लेन फैब्रिक की मदद से आप ऐसा शॉर्ट कलीदार सिंपल कुर्ता बनवाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसे आप मैचिंग कलर की धोती पैंट संग पेयर करें। ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोर लेंथ सूट विद हैवी दुपट्टा
इस तरह के प्लेन सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवा सकती हैं। हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ में लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करें। साथ में चाहें तो लाइट जूलरी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कॉम्बो ग्रीन सूट
आप ग्रीन शेड में इस तरह के सूट आजमा सकती हैं। इसमें आप किसी भी कलर कॉम्बिनेशन का यूज करके ग्रीन बॉर्डर के साथ मैचिंग दुपट्टा और पैंट वियर करें। ये लुक आपको यूनिक स्टाइल देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग लेंथ पटियाला सूट
आप चाहे तो घेरे वाले लॉन्ग लॉन्ग लेंथ कुर्ता के साथ ऐसा पटियाला स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट काफी ईजी टू वियर होते हैं और ये दिनभर के लिए आपको कंफर्ट देंगे।