सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इसमें ज्यादातर आपको रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। सोबर लुक के लिए स्ट्रैट कट आजमाएं।
नवरात्रि पूजा से लेकर, डांडिया या गरबा नाइट में आप इस तरह का हैवी सीक्विन गरारा सूट आजमा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ग्रीन एम्बराल्ड झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।
ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के बनारसी सिल्क सूट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे। बनारसी पैटर्न वाले ऑर्गेंजा सूट लें, जो कि लाइट वेट होते हैं।
प्रिंटेड प्लेन फैब्रिक की मदद से आप ऐसा शॉर्ट कलीदार सिंपल कुर्ता बनवाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसे आप मैचिंग कलर की धोती पैंट संग पेयर करें। ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगा।
इस तरह के प्लेन सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवा सकती हैं। हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ में लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करें। साथ में चाहें तो लाइट जूलरी वियर करें।
आप ग्रीन शेड में इस तरह के सूट आजमा सकती हैं। इसमें आप किसी भी कलर कॉम्बिनेशन का यूज करके ग्रीन बॉर्डर के साथ मैचिंग दुपट्टा और पैंट वियर करें। ये लुक आपको यूनिक स्टाइल देगा।
आप चाहे तो घेरे वाले लॉन्ग लॉन्ग लेंथ कुर्ता के साथ ऐसा पटियाला स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट काफी ईजी टू वियर होते हैं और ये दिनभर के लिए आपको कंफर्ट देंगे।