Hindi

दिवाली में Gold झाला झुमका बढ़ा देंगे चेहरे का नूर, 7 लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

लक्ष्मी डिजाइन झुमका

आजकल मार्केट में गोल्ड झाला झुमका में एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इस दिवाली लक्ष्मी डिजाइन झुमका पहन बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडीशनल गोल्ड झुमका

झुमके के ट्रेडीशनल डिजाइन का फैशन हमेशा इन रहता है। अगर आपके घर में ट्रेडीशनल गोल्ड झुमका रखे हैं तो उन्हें फैशनेबल और ट्रेंडी साड़ियों संग दिवाली में पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड झुमका

अगर आप गोल्ड झाला झुमकी खरीदने की तैयारी कर रही हैं तो फ्लोरल डिजाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसी झुमकी में आपको नग या डायमंड वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बाला स्टाइल झुमका

गोल गोल्ड की बालियों के नीचे लटकन वाले झुमके भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप सलवार सूट या साड़ी के साथ ऐसे बाला स्टाइल झुमका पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन झाला झुमका डिजाइन

कफ स्टाइल में लटकन झाला झुमका डिजाइन आपकी ज्वेलरी को हैवी लुक देंगे। अगर आप चाहे तो कफ स्टाइल को ड्रॉप कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड हैवी झाला झुमका

पार्टीवियर या फिर फेस्टिवल के लिए मीनाकारी वर्क में सजे गोल्ड हैवी झाला झुमका खरीदे। आजकल आपको झाला झुमका में हल्के और हैवी स्टाइल में ट्रेंडी ईयरिंग्स मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड गोल्ड झुमका

अगर आपका बजट ज्यादा है तो गोल्ड और डायमंड वाले झुमके आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको पीकॉक स्टाइल झाला झुमका मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

इंस्टेंट कम दिखेगा वजन, साड़ी में Slim लगने के लिए फॉलो करें 9 Tips

कानों को हल्का, लुक को भारी बनाएंगे ये 9 कनौती इयररिंग्स

लाल-पीला छोड़ो, इस करवा चौथ पर ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी कलर लहंगे

चाय में अदरक और इलायची कब डालें? दूध से पहले या बाद में