दिवाली में Gold झाला झुमका बढ़ा देंगे चेहरे का नूर, 7 लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Oct 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
लक्ष्मी डिजाइन झुमका
आजकल मार्केट में गोल्ड झाला झुमका में एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इस दिवाली लक्ष्मी डिजाइन झुमका पहन बेहद खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडीशनल गोल्ड झुमका
झुमके के ट्रेडीशनल डिजाइन का फैशन हमेशा इन रहता है। अगर आपके घर में ट्रेडीशनल गोल्ड झुमका रखे हैं तो उन्हें फैशनेबल और ट्रेंडी साड़ियों संग दिवाली में पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन गोल्ड झुमका
अगर आप गोल्ड झाला झुमकी खरीदने की तैयारी कर रही हैं तो फ्लोरल डिजाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसी झुमकी में आपको नग या डायमंड वर्क भी मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बाला स्टाइल झुमका
गोल गोल्ड की बालियों के नीचे लटकन वाले झुमके भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप सलवार सूट या साड़ी के साथ ऐसे बाला स्टाइल झुमका पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन झाला झुमका डिजाइन
कफ स्टाइल में लटकन झाला झुमका डिजाइन आपकी ज्वेलरी को हैवी लुक देंगे। अगर आप चाहे तो कफ स्टाइल को ड्रॉप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड हैवी झाला झुमका
पार्टीवियर या फिर फेस्टिवल के लिए मीनाकारी वर्क में सजे गोल्ड हैवी झाला झुमका खरीदे। आजकल आपको झाला झुमका में हल्के और हैवी स्टाइल में ट्रेंडी ईयरिंग्स मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड गोल्ड झुमका
अगर आपका बजट ज्यादा है तो गोल्ड और डायमंड वाले झुमके आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको पीकॉक स्टाइल झाला झुमका मिल जाएंगे।