करवा चौथ के मौके पर अधिकतर महिलाएं लाल या पीला रंग पहनती हैं, लेकिन आप इससे परे गोल्डन कलर का लहंगा पहनें, जिसमें गोल्डन कलर का ही सिरोस्की और स्टोन वर्क किया हुआ है।
तृप्ति का यह लुक भी फेस्टिव सीजन में आपको कमाल का दिखा सकता हैं। जैसे उन्होंने मिरर वर्क किया हुआ हैवी स्ट्रैपी लहंगा पहना और उसके साथ एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज स्टाइल किया है।
आप ब्लू कलर में इस तरीके का शेडेड प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहने और प्लेन चुन्नी गले में कैरी करें।
पर्ल डिजाइन वाले लहंगे काफी चलन में हैं। आप व्हाइट बेस में मोतियों का वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहनें। इसके साथ डायमंड नेकलाइन वाला ब्लाउज पहने और श्रग की तरह चुन्नी कैरी करें।
ब्लैक कलर की प्लीट्स वाली स्कर्ट के साथ आप मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसके ऊपर फुल स्लीव्स ओपन जैकेट कैरी करें।
फ्लोरल प्रिंट टिशू फैब्रिक भी काफी चलन में है। आप इससे फ्लेयर वाली स्कर्ट बनवा सकती हैं और इसके साथ फ्रिल डिजाइन का छोटा सा ब्लाउज बनवाएं।
अगर आपके पास व्हाइट कलर का सिंपल सा लहंगा है, तो इसके साथ आप हैवी मोतियों का वर्क किया हुआ इस तरीके का डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती है और नेट की ट्रांसपेरेंट चुन्नी पेयर करें।