Hindi

लाल-पीला छोड़ो, इस करवा चौथ पर ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी कलर लहंगे

Hindi

ट्रेंडी गोल्डन लहंगा

करवा चौथ के मौके पर अधिकतर महिलाएं लाल या पीला रंग पहनती हैं, लेकिन आप इससे परे गोल्डन कलर का लहंगा पहनें, जिसमें गोल्डन कलर का ही सिरोस्की और स्टोन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क हैवी लहंगा

तृप्ति का यह लुक भी फेस्टिव सीजन में आपको कमाल का दिखा सकता हैं। जैसे उन्होंने मिरर वर्क किया हुआ हैवी स्ट्रैपी लहंगा पहना और उसके साथ एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू सिंपल लहंगा विद ब्रालेट ब्लाउज

आप ब्लू कलर में इस तरीके का शेडेड प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहने और प्लेन चुन्नी गले में कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोतियों से जड़ा हुआ लहंगा

पर्ल डिजाइन वाले लहंगे काफी चलन में हैं। आप व्हाइट बेस में मोतियों का वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहनें। इसके साथ डायमंड नेकलाइन वाला ब्लाउज पहने और श्रग की तरह चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा

ब्लैक कलर की प्लीट्स वाली स्कर्ट के साथ आप मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसके ऊपर फुल स्लीव्स ओपन जैकेट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट टिशू लहंगा

फ्लोरल प्रिंट टिशू फैब्रिक भी काफी चलन में है। आप इससे फ्लेयर वाली स्कर्ट बनवा सकती हैं और इसके साथ फ्रिल डिजाइन का छोटा सा ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल लहंगे पर पहनें मोतियों का ब्लाउज

अगर आपके पास व्हाइट कलर का सिंपल सा लहंगा है, तो इसके साथ आप हैवी मोतियों का वर्क किया हुआ इस तरीके का डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती है और नेट की ट्रांसपेरेंट चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram

चाय में अदरक और इलायची कब डालें? दूध से पहले या बाद में

भरी महफिल में दिखेंगी जबरदस्त! चुनें Rashmika Mandanna से 7 भारी Suit

गोवा कब जाएं? बीच और मौसम का मजा दोगुना करने का सही समय

हाथ जितने बड़े गुलाब उगाने के लिए माली की ये ट्रिक अपनाएं