चाय में अदरक और इलायची कब डालें? दूध से पहले या बाद में
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
चाय में अदरक और इलायची डालने का सही समय
भारतीय घरों में सुबह की चाय के साथ दिव की शुरुआत होती है। देखा जाए तो यह भारतीय घरों का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन क्या आपको चाय बनाने का ये राज पता है? चलिए इसके बारे में आपको बताएं।
Image credits: Freepik
Hindi
अदरक और इलायची चायपत्ती के साथ डालें
इसे उबालने के समय डालें ताकि स्वाद अच्छे से आए। चाय पत्ती, पानी, चीनी और अदरक जब साथ में अच्छे से उबलते हैं, तो इससे चाय में अच्छा स्वाद आता है।
Image credits: Freepik
Hindi
इलायची का हल्का स्वाद
इलायची को चायपत्ती के सााथ पानी में डालें ताकि चाय में इसकी खुशबू रहे। इसके अलावा जब चाय पत्ती और पानी के साथ इलायची उबलती है तो इसकी सुगंध पूरे चाय में घुलती है।
Image credits: Freepik
Hindi
अदरक की तासीर गर्म होती है
अदरक की तासीर गर्म होती इसलिए इसे पानी में उबालते समय डालना सही होता है। इससे अदरक का स्वाद पूरी तरह से चाय के साथ घुलता है।
Image credits: Freepik
Hindi
दूध के बाद न डालें
दूध डालने के बाद चाय में अदरक इलायची डालने से, अदरक और इलायची का प्रभाव थोड़ा कम हो सकता है, इसलिए पहले डालना बेहतर है।
Image credits: Freepik
Hindi
धीमी आंच पर उबालें चाय
धीमी आंच पर उबालें, ताकि अदरक और इलायची का स्वाद पूरी तरह से पानी और चायपत्ती में मिल सके। जिसके बाद चाय में दोनों की खुशबू, स्वाद अच्छी तरह से घुल पाए।