हाथ जितने बड़े गुलाब उगाने के लिए माली की ये ट्रिक अपनाएं
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
गुलाब के लिए खाद
गुलाब का पौधा बहुत हैवी फीडर होता है और इसलिए आपको फ्लावरिंग अच्छी चाहिए तो खाद भी अच्छी देनी होगी। आप इस तरह की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कैसे बनाएं खाद
आपको 1 किलो गोबर की खाद, 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट, 1 किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स और 1 किलो बायोजाइम (Biozyme) ग्रेनुअल्स को अच्छे से मिलाकर पौधे के लिए फर्टिलाइजर मिक्स बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
कितनी बार डालें
आपको ध्यान रखना है कि महीने में इस खाद को एक बार डालना है। इसे पौधे में डालने से पहले मिट्टी को थोड़ा सा खोद लें और फिर इसे डालें। इससे गुलाब की ग्रोथ जल्दी होगी।
Image credits: social media
Hindi
छिड़कें नीम ऑयल
अगर आपके पौधे में नई पत्तियां आ चुकी हैं, तो उसमें कीड़ों के आने की गुंजाइश रहती है। ऐसे में आपको पानी में डाइल्यूट कर नीम ऑयल छिड़कें।
Image credits: pexels
Hindi
गुलाब की पत्तियां पीली हो
अगर आपके गुलाब की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिट्टी में मिलाएं। इसे आप महीने में 1 बार जरूर डालें।
Image credits: pexels
Hindi
गुलाब की ब्रांच काली पड़ जाएं
इतना नही नहीं अगर आपके गुलाब के पौधे की ब्रांच काली पड़ने लगी है, तो उस ब्रांच को काट दीजिए और फंगीसाइड का उपयोग करें।
Image credits: pexels
Hindi
अंडे का छिलका
गुलाब को कैल्शियम की जरूरत होती है। ऐसे में अंडे के छिलकों को धोकर पाउडर बनाकर गुलाब की जड़ की मिट्टी में हटाएं। इससे पौधों में कुछ दिनों में फूल आने लगेंगे।