Hindi

हाथ जितने बड़े गुलाब उगाने के लिए माली की ये ट्रिक अपनाएं

Hindi

गुलाब के लिए खाद

गुलाब का पौधा बहुत हैवी फीडर होता है और इसलिए आपको फ्लावरिंग अच्छी चाहिए तो खाद भी अच्छी देनी होगी। आप इस तरह की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कैसे बनाएं खाद

आपको 1 किलो गोबर की खाद, 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट, 1 किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स और 1 किलो बायोजाइम (Biozyme) ग्रेनुअल्स को अच्छे से मिलाकर पौधे के लिए फर्टिलाइजर मिक्स बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

कितनी बार डालें

आपको ध्यान रखना है कि महीने में इस खाद को एक बार डालना है। इसे पौधे में डालने से पहले मिट्टी को थोड़ा सा खोद लें और फिर इसे डालें। इससे गुलाब की ग्रोथ जल्दी होगी।

Image credits: social media
Hindi

छिड़कें नीम ऑयल

अगर आपके पौधे में नई पत्तियां आ चुकी हैं, तो उसमें कीड़ों के आने की गुंजाइश रहती है। ऐसे में आपको पानी में डाइल्यूट कर नीम ऑयल छिड़कें। 

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब की पत्तियां पीली हो

अगर आपके गुलाब की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिट्टी में मिलाएं। इसे आप महीने में 1 बार जरूर डालें। 

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब की ब्रांच काली पड़ जाएं

इतना नही नहीं अगर आपके गुलाब के पौधे की ब्रांच काली पड़ने लगी है, तो उस ब्रांच को काट दीजिए और फंगीसाइड का उपयोग करें।

Image credits: pexels
Hindi

अंडे का छिलका

गुलाब को कैल्शियम की जरूरत होती है। ऐसे में अंडे के छिलकों को धोकर पाउडर बनाकर गुलाब की जड़ की मिट्टी में हटाएं। इससे पौधों में कुछ दिनों में फूल आने लगेंगे।

Image credits: pexels

Gold न डायमंड, क्रिस्टल डिसूजा के 7 आउफिट्स बिन नेकलेस देंगे रॉयल Look

लेने के पड़ेंगे देने! ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें सिर्फ ये 5 ब्रा

अवनीत जैसा स्टाइल! पहनें 5 साड़ियाँ करवा चौथ में चांद सी चमकेंगी आप

दशहरा-दिवाली तक आएंगे काम, नवरात्रि में सिलवा लें सेलेब से धोती-कुर्ता