गुलाब का पौधा बहुत हैवी फीडर होता है और इसलिए आपको फ्लावरिंग अच्छी चाहिए तो खाद भी अच्छी देनी होगी। आप इस तरह की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको 1 किलो गोबर की खाद, 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट, 1 किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स और 1 किलो बायोजाइम (Biozyme) ग्रेनुअल्स को अच्छे से मिलाकर पौधे के लिए फर्टिलाइजर मिक्स बनाएं।
आपको ध्यान रखना है कि महीने में इस खाद को एक बार डालना है। इसे पौधे में डालने से पहले मिट्टी को थोड़ा सा खोद लें और फिर इसे डालें। इससे गुलाब की ग्रोथ जल्दी होगी।
अगर आपके पौधे में नई पत्तियां आ चुकी हैं, तो उसमें कीड़ों के आने की गुंजाइश रहती है। ऐसे में आपको पानी में डाइल्यूट कर नीम ऑयल छिड़कें।
अगर आपके गुलाब की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिट्टी में मिलाएं। इसे आप महीने में 1 बार जरूर डालें।
इतना नही नहीं अगर आपके गुलाब के पौधे की ब्रांच काली पड़ने लगी है, तो उस ब्रांच को काट दीजिए और फंगीसाइड का उपयोग करें।
गुलाब को कैल्शियम की जरूरत होती है। ऐसे में अंडे के छिलकों को धोकर पाउडर बनाकर गुलाब की जड़ की मिट्टी में हटाएं। इससे पौधों में कुछ दिनों में फूल आने लगेंगे।