Hindi

अवनीत जैसा स्टाइल! पहनें 5 साड़ियाँ करवा चौथ में चांद सी चमकेंगी आप

Hindi

देखें अवनीत की साड़ियों के कलैक्शन

करवा चौथ पर क्या पहनें, इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं? एक्ट्रेस अवनीत कौर के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन और पाएं परफेक्ट लुक। फ्लोरल से लेकर फ्रिल तक, जानें कौन सी साड़ी है बेस्ट।

Image credits: Instagram
Hindi

पहने फ्लोरल साड़ी

करवा चौथ में आप इस तरह से फ्लोरल साड़ी भी पहन सकते हैं, फैब्रिक आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। सिंपल साड़ी में डिजाइनर ब्लाउज बनवाएंगी तो बहुत अच्छी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी विथ साटर्न वी नेक ब्लाउज

सिंपल या फिर फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ आप सार्टन फैब्रिक की ब्लाउज को इस तरह से वी-नेक विथ कट स्लीव बनवाएंगी, तो आप करवा चौथ  पर बेह स्टाइलिश लगेंगी।  

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ब्लाउज विथ सिंपल हैंड वर्क साड़ी

हैवी कट स्लीव ब्लाउज के साथ आजकल सिंपल साड़ी खूब ट्रेंड में है। अवनीत कौर की तरह आप भी करवा चौथ में सिंपल साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी डिजाइन

आआजकल रेडी टू वियर फ्रिल वाली साड़ी का बहुत ट्रेंड है, आप अवनीत कौर की तरह ऐसी साड़ी को करवा चौथ के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी विथ कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज के साथ इस तरह की रेड, ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर की रेडी टू वियर साड़ी बेहद कमाल की लगेगी। ये साड़ी सिंपल होने के साथ साथ पहनने पर आपको क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram

दशहरा-दिवाली तक आएंगे काम, नवरात्रि में सिलवा लें सेलेब से धोती-कुर्ता

डांडिया नाइट पर लहंगा: 8 गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

रानी मुखर्जी से लें धुनुची डांस के लिए साड़ी इंस्पिरेशन

जरा संभल कर! Blush लगाते समय 6 गलतियां उड़ा देती हैं मेकअप की धज्जियां