Hindi

डांडिया नाइट पर लहंगा: 8 गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

Hindi

डांडिया नाइट में करें लहंगा कैरी

नवरात्रि शुरू होने के साथ ही जगह-जगह गरबा-डांडिया के कार्यक्रम भी शुरू हो गए है। ऐसे में अगर आप डांडिया नाइट में जाना चाहती हैं, तो लहंगा पहनते वक्त ये गलतियां भूल कर भी ना करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोर लेंथ लहंगा पहनने से बचें

नवरात्रि में डांस करने के दौरान आप कोशिश करें कि एंकल लेंथ या थोड़ा सा ऊंचा लहंगा पहने, जिससे आप आसानी से डांस कर पाए। लंबे लहंगे पहनने से डांस करने में दिक्कत आती है।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई वाले लहंगे की जगह हल्का लहंगा चुनें

जरी या कढ़ाई का काम किया हुआ लहंगा हैवी हो जाता है, जबकि थ्रेड वर्क किए हुए लहंगे का वेट कम होता है। ऐसे में नवरात्रि में आप थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नाजुक कपड़ों का लहंगा ना पहनें

डांडिया के लिए लहंगा पहनने के दौरान मजबूत कपड़े जैसे ब्रोकेड या कॉटन का इस्तेमाल करें। शिफॉन, नेट या सैटिन के फैब्रिक हल्के होते हैं और जल्दी खराब भी हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कलीदार लहंगा पहने

गरबा करने के दौरान आप जितना घेर वाला लहंगा पहनेंगी उतना खूबसूरत आपका लुक लगेगा। ऐसे में आप ढेर सारी कली वाला कलीदार लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ए लाइन या फिश कट लहंगा पहनने से बचें

ए लाइन और फिश कट लहंगा थोड़े फिटिंग का होता है। ऐसे में इसे पहन कर डांस करने में आपको दिक्कत हो सकती है। आप फ्लेयर वाला लहंगा ही पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ओपन हैंड चुन्नी पहनने से बचें

डांडिया नाइट में लहंगे के साथ आप ओपन हैंड या फ्री हैंड चुन्नी ना पहने, बल्कि प्लीट्स बनाकर शोल्डर पर चुन्नी पिन अप करें और नीचे कमर पर भी पिनअप करें। 

Image credits: social media
Hindi

लाइट मेकअप करें

डांडिया करने के दौरान आप लहंगे के साथ हैवी मेकअप करने से बचें, क्योंकि पसीने से आपका मेकअप खराब हो सकता है। आप सिंपल और लाइट मेकअप ही करें। 

Image Credits: social media