Hindi

सस्ते में पाएं सेसी लुक, वियर करें Paridhi Sharma से ब्लाउज डिजाइन

Hindi

फुल स्लीव गोल्डन ब्लाउज

इस तरह का फुल स्लीव्स एक बार फिर फैशन में हैं और बवाल मचा रहा है। अपनी नई साड़ी या लहंगा के लिए ऐसा सिंपल नेक वाला गोल्डन ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में लटकन लेस लगवाएं।

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

मिरर वर्क प्रिंटेड सेमी स्लीव ब्लाउज

जिस तरह छोटी स्लीव्स ट्रेंड में हैं, उसी तरह सेमी स्लीव के ब्लाउज फैशन से बाहर गए ही नहीं हैं। लहंगे के साथ ऐसे पैटर्न क्लासी लगते हैं। प्रिंटेड कपड़ा लेकर ऊपर से मिरर वर्क कराएं।

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

शीयर फैब्रिक सीक्विन ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी हो या बाॅर्डर वाली, इस तरह के शीयर फैब्रिक सीक्विन ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच हो जाते हैं। ये आपको लीक के हटकर लुक देंगे।

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

सिल्वर स्टोन वर्क ब्लाउज

एक सिल्वर ब्लाउज तो हर महिला की वाॅर्डरोब में होना ही चाहिए। क्योंकि ब्लिंगी, शाइनी साड़ी के साथ यह बहुत सुंदर दिखते हैं और मोस्टली हर कलर की साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं।

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

वेलवेट गोल्डन वर्क ब्लाउज

वेलवेल की फुल प्लेन या साटन साड़ी के साथ क्रेजी, स्मार्ट लुक चाहिए हो तो ऐसा वेलवेट गोल्डन वर्क ब्लाउज चुनें। फुल आस्तीनों के साथ ही इस तरह के पैटर्न वाले ब्लाउज सिलवाएं। 

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

फ्रिल स्टाइल शाइनी ब्लाउज

सिल्क की साड़ियों के साथ ऐसे कंट्रास्ट ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं। इन्हें रेगुलर स्टिच करावाने की बजाय ऐसा फ्रिल स्टाइल चुनकर क्लासी पैटर्न बनवाएं। 

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क बोट नेक ब्लाउज

खूबसूरत लुक पाने के लिए थ्रेड वर्क बोट नेक ब्लाउज एक बेस्ट तरीका होता है। इस तरह के पैटर्न आप कई साड़ियों के साथ कंट्रास्ट में मैच कर सकते हैं। 

Image credits: Paridhi Sharma/instagram
Hindi

कॉलर नेक लॉन्ग लेंथ ब्लाउज

ब्लाउज की स्लीव्स का लुक डिफ्रेंट हो तो साड़ी का लुक खिल जाता है। कॉलर नेक वाले लॉन्ग लेंथ ब्लाउज आपको रेडिमेड में भी सस्ते में मिल जाएंगे।

Image Credits: Paridhi Sharma/instagram