इस तरह का फुल स्लीव्स एक बार फिर फैशन में हैं और बवाल मचा रहा है। अपनी नई साड़ी या लहंगा के लिए ऐसा सिंपल नेक वाला गोल्डन ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में लटकन लेस लगवाएं।
जिस तरह छोटी स्लीव्स ट्रेंड में हैं, उसी तरह सेमी स्लीव के ब्लाउज फैशन से बाहर गए ही नहीं हैं। लहंगे के साथ ऐसे पैटर्न क्लासी लगते हैं। प्रिंटेड कपड़ा लेकर ऊपर से मिरर वर्क कराएं।
प्रिंटेड साड़ी हो या बाॅर्डर वाली, इस तरह के शीयर फैब्रिक सीक्विन ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच हो जाते हैं। ये आपको लीक के हटकर लुक देंगे।
एक सिल्वर ब्लाउज तो हर महिला की वाॅर्डरोब में होना ही चाहिए। क्योंकि ब्लिंगी, शाइनी साड़ी के साथ यह बहुत सुंदर दिखते हैं और मोस्टली हर कलर की साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं।
वेलवेल की फुल प्लेन या साटन साड़ी के साथ क्रेजी, स्मार्ट लुक चाहिए हो तो ऐसा वेलवेट गोल्डन वर्क ब्लाउज चुनें। फुल आस्तीनों के साथ ही इस तरह के पैटर्न वाले ब्लाउज सिलवाएं।
सिल्क की साड़ियों के साथ ऐसे कंट्रास्ट ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं। इन्हें रेगुलर स्टिच करावाने की बजाय ऐसा फ्रिल स्टाइल चुनकर क्लासी पैटर्न बनवाएं।
खूबसूरत लुक पाने के लिए थ्रेड वर्क बोट नेक ब्लाउज एक बेस्ट तरीका होता है। इस तरह के पैटर्न आप कई साड़ियों के साथ कंट्रास्ट में मैच कर सकते हैं।
ब्लाउज की स्लीव्स का लुक डिफ्रेंट हो तो साड़ी का लुक खिल जाता है। कॉलर नेक वाले लॉन्ग लेंथ ब्लाउज आपको रेडिमेड में भी सस्ते में मिल जाएंगे।