Hindi

45+ में दिखेंगी हुस्नपरी, दिवाली पर पहनें अनुपमा जैसी 8 ड्रेस

Hindi

रुपाली गांगुली आउटफिट

रुपाली गांगुली महिलाओं की फेवरेट हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर स्टाइल तक खूब पसंद की जाती है। ऐसे में इस दिवाली आप लहंगा-साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो अनुपमा की ड्रेस पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस

दिवाली पर आप अनुपमा जैसी इंडो वेस्टर्न कैरी कर सकती है। जहां एक्ट्रेस प्री ड्रिप्ड स्कर्ट को पोचूं टॉप संग स्टाइल किया है। ये एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क इंडो वेस्टर्न ड्रेस

सीक्वेन वर्क पर अनुपमा की ड्रेस मेरिड वुमेन पर प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने प्लीटेड स्कर्ट मैचिंग ब्लाउज-हैवी श्रग के साथ स्टाइल किया है। बाजार में 2-4 हजार में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

जैस्मीन डिजाइनर गाउन

फेस्टिव सीजन में गाउन पसंद किये जाते हैं। अगर आपका वजन ज्यादा है तो अनपुमा का ये लुक चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ओपन स्लीव में घेरदार गाउन को चोकर नेकलेस के सात पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा-साड़ी विद श्रग

स्टाइल के साथ ट्रेडिशन मेंटेन करने के लिए अनुपमा जैसी लहंगा साड़ी चुनें। जहां बॉर्डर पर सिल्वर फ्लोलर वर्क है। एक्ट्रेस ने काफ्तान श्रग संग लुक को डिफरेटं बनाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश गाउन

रफल सिल्वर वर्क पर रुपाली गांगुली का ये गाउन आप दिवाली के अलावा पार्टी-फंक्शन में पहन सकती है। आप मिनिमल जूलरी और हाई बन के साथ इसे रिक्रिएट कर खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड काफ्तान कुर्ती

अगर दिवाली शॉपिंग का बजट कम है तो रुपाली गांगुली सी प्रिंटेड काफ्तान कुर्ती चुनें। बाजार में 1000-1500 रुपए में ये मिल जाएगा। आउटफिट सिंपल है तो हैवी जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव गाउन

ब्लैक कलर पसंद है तो अनुपमा के आउटफिट कैरी कर सकती हैं। जहा उन्होंने फुल स्लीव में शाइनी गाउन कैरी करते हुए बालों को कर्ल किया है। आप इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

डांडिया में लहंगा नहीं, साड़ी को ऐसे स्टाइल करके मचा दें धूम

इयररिंग्स की ये चांद बाली डिजाइन है कमाल, पहन कर लगेंगी अप्सरा

सुहाग का रंग होगा और भी गाढ़ा, करवाचौथ पर चुनें लाल रंग के 7 सूट Ideas

करवाचौथ में लहंगे संग छाएगा पिंकिश ग्लो, Tripti Dimri के 7 मेकअप Tips