इयररिंग्स की ये चांद बाली डिजाइन है कमाल, पहन कर लगेंगी अप्सरा
Hindi

इयररिंग्स की ये चांद बाली डिजाइन है कमाल, पहन कर लगेंगी अप्सरा

देखें चांद बाली की ये खूबसूरत डिजाइन
Hindi

देखें चांद बाली की ये खूबसूरत डिजाइन

चांद बाली के ये खूबसूरत और यूनिक डिजाइन आपको देंगे एकदम अप्सरा जैसा लुक। सिंपल, लटकन वाली या ऑक्सीडाइज, हर स्टाइल में पाएं नए जमाने का टच।

Image credits: Instagram
ट्रेडिशनल चांद बाली डिजाइन
Hindi

ट्रेडिशनल चांद बाली डिजाइन

पारंपरिक चांद बाली की ये डिजाइन सभी में खास और यूनिक है। इस डिजाइन की चांद बाली पहले जमाने में पहनी जाती थी और इसे लोग भी खूब पसंद किया करते थे। 

Image credits: Instagram
सिंपल चांद बाली डिजाइन
Hindi

सिंपल चांद बाली डिजाइन

चांद बाली की इस डिजाइन को आप ऑफिस और कॉलेज के अलावा किसी खास अवसर पर भी पहन सकती हैं, ये डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ सभी में खास है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन वाली चांद बाली

लटकन वाली चांद बाली की ये यूनिक डिजाइन आजकल के युवाओं के लिए बेहतरीन डिजाइन है, सभी में हटके और यूनिक चीज पहनना है, तो इस डिजाइन को स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज चांद बाली डिजाइन

ऑक्सीडाइज चांद बाली आजकल के ट्रेंडी कलेक्शन में से एक है। चनिया चोली से लेकर ऑफिस ऑउटफिट के साथ ये ऑक्सीडाइज चांद बाली बहुत प्यारी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लक्ष्मी चांद बाली डिजाइन

लक्ष्मी या फिर टेंपल चांद बाली की ये डिजाइन आपके सभी सिल्क और बनारसी आउटफिट  के साथ खूब मैच करेगी। 

Image credits: Instagram

सुहाग का रंग होगा और भी गाढ़ा, करवाचौथ पर चुनें लाल रंग के 7 सूट Ideas

करवाचौथ में लहंगे संग छाएगा पिंकिश ग्लो, Tripti Dimri के 7 मेकअप Tips

सब बर भारी पड़ेगी मां-बेटी की जोड़ी, चुनें Shweta-Palak से आउटफिट

एथनिक-वेस्टर्न संग दिखेगी शानदार, फटाफट खरीदें ये 10 Gold Chain