एथनिक-वेस्टर्न संग दिखेगी शानदार, फटाफट खरीदें ये 10 Gold Chain
Hindi

एथनिक-वेस्टर्न संग दिखेगी शानदार, फटाफट खरीदें ये 10 Gold Chain

गोल्ड चेन डिजाइन 2024
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन 2024

गर्ल्स हो या फिर मैरिड वुमन गोल्ड चेन हर कोई पहनता है। ऐसे में आपके लिए हर रोज पहनने वाली गोल्ड चेन की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
डेलीवियर गोल्ड चेन डिजाइन
Hindi

डेलीवियर गोल्ड चेन डिजाइन

मैरिड वुमन डेलीवियर के तौहर पर जालीदार चेन के साथ बटरफ्लाई पैडेंट कैरी करें। ये सोबर लुक लिए बेस्ट है। ये चेन सूट-साड़ी दोनों के साथ प्यारी दिखेगी। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
सिंपल गोल्ड चेन डिजाइन
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन डिजाइन

गोल्ड चेन में भी स्टाइल ढूंढ रही हैं तो इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। जहां लॉन्ग चेन को टू स्टार पैडेंट के साथ पेश किया गया है। आप इसे कैजुअल या शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

लेटेस्ट गोल्ड चेन डिजाइन

आजकल पतली चेन विद पैडेंट का चलन है। ये चेन पहनने के बाद आपको मंगलसूत्र पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मिनिमल लुक के लिए ये अच्छी च्वाइज हो सकती है।  

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

गोल्ड चेन फॉर डेली वियर

इनफिनिटी पैडेंट के साथ आप इस तरह की गोल्ड चेन पहन सकती हैं। अगर गोल्ड में बजट नहीं है। तो बाजार में आप आर्टफिशियल डिजाइन में ऐसी चेन 500 रुपए तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

गोल्ड चेन विद पैडेंट

महिलाओं को ट्रेडिशनल पैडेंट काफी पसंद आता हैओ। यहां स्टोन पैडेंट में डायमंड लगात हुआ है। जो हैवी लुक दे रहा है। ये चेन हैवी-सिपंल आउटफिट को गॉर्जियिस लुक देगी। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

मोती गोल्ड चेन डिजाइन

मोतियों पर तैयार गोल्ड चेन हमेशा से महिलाओं की पसंदीदा रही है। अगर आप भी ट्रेडिशन जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे गोल्ड चेन कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

हैवी गोल्ड चेन डिजाइन

क्रिसक्रॉस पैडेंट के साथ ये चेन न्यूली ब्राइड को स्टनिंग लुक देगी। साथ में मैचिंग हुकप्स भी दिये गए हैं। गोल्ड में ये एक्सपेंसिव होगी हालांकि आर्टिफिशियल चेन से काम चला सकती हैं। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

मिनिमल गोल्ड चेन डिजाइन

ट्राइंगल शेप ये गोल्ड चेन वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट स्टाइलिंग चेन हो सकती है। जहां चेन में तीन नग जड़े हैं। अगर आप मिनिमल जूलरी चाह रही हैं तो इसे जरूर चुनें। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals

बिहारी-यूपी की बहू लगेगी रानी, जब पहनेंगी ये 7 तरह की बनारसी साड़ी

मां-बेटी दोनों के लिए ट्रेंडी हैं Shweta Tiwari के 7 डीप नेक ब्लाउज

करवा चौथ पर दिखेंगी 'कुड़ी पटाखा', पहनें Rubina Dilaik से 6 इयररिंग

2 बच्चों की मां के खिल उठेंगे होंठ, चुनें Rubina Dilaik सी 8 Lipstick