Hindi

मां-बेटी दोनों के लिए ट्रेंडी हैं Shweta Tiwari के 7 डीप नेक ब्लाउज

Hindi

प्लंजिंग नेक सीक्विन ब्लाउज

श्वेता तिवारी का यह प्लंजिंग नेक सीक्विन ब्लाउज इतना खूबसूरत है कि हमारी नजरें इसपर से नहीं हट रही हैं। ऐसे ब्लाउज हर उम्र की महिला पर स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्बेलिश्ड राउंड नेक ब्लाउज

ब्लाउज पर खूब सारी एंब्रायडरी हमेशा खिला हुआ लुक देती है। ऐसे पैटर्न आप अपनी बेटी के लिए भी बचाकर रख सकती हैं। क्योंकि ये काफी एलीगेंट और सटल लुक देते हैं।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

आइवरी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यह नूडल स्ट्रैप वाला ब्लाउज सबसे हटके है, जो प्लेन साड़ी के साथ आपको बोल्ड दिखाएगा। ऐसे ब्लाउज आप अपनी बेटी के लिए भी आगे के लिए स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज

श्वेता का यह स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है। इसमें आप सेमी स्लीव या कटस्लीव चुन सकती हैं।प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज ग्लैम लुक देता है।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

डीप वीनेक ब्लाउज

वाइट कलर का यह मिरर वर्क ब्लाउज डीप वीनेक पैटर्न में है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। साथ ही नॉड बांधने के लिए डिटेलिंग ऐड की गई है। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज

वर्क और एंब्रायडरी वाले पैटर्न में आप ऐसा फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ये आपकी सादा से सादा साड़ी को डिजाइनर लुक देगा। साथ ही आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

ब्रॉड लेस कट आउट ब्लाउज

इस तरह के सितारा वर्क फैब्रिक आपको मार्केट में मिल जाएंगे। जिनसे आप ऐसा ब्रॉड लेस कट आउट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे खूबसूरत बनाने के लिए लटकन लेस भी लगवा सकती हैं।

Image Credits: Shweta Tiwari/instagram