गोरे रंग की महिलाओं पर चैरी रेड कलर गजब लुक देता है। आप साड़ी या फिर कैजुअल लुक के साथ चैरी कलर लिपस्टिक ट्राई करके देखें।
रुबीना के होठों में न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक स्टाइलिश लुक को इनहेंस कर रही है। आप कभी भी आउटिंग के लिए न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक के शेड चुन सकती हैं।
पिंक कलर के कुर्ते या साड़ी के साथ पिंक रोज कलर लिपिस्टिक बेहद खूबसूरत लुक देती है। आपको अपने मेकअप किट में पिंक रोज कलर लिपस्टिक जरूर रखनी चाहिए।
ब्लैक या फिर डार्क कलर की ड्रेस के साथ कैरेमल न्यू लिपिस्टिक ट्राई करके देखें। इससे आपके चेहरे का मेकअप भी उभर कर सामने आएगा।
कॉकटेल पार्टी के लिए अगर ड्रेस अप कर रही हैं तो डार्क मैट लिपस्टिक आपके लुक में चार चांद लगाएगी। ब्लू मरमेड पिंक कलर लिपिस्टिक आप मैचिंग ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर लिपिस्टिक लगाने का मन नहीं है या फिर आप होठों को रंगना नहीं चाहती हैं तो ऐसे में सिनेमन क्रंच न्यूड लिपिस्टिक बेस्ट ऑप्शन है।
गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी या फिर ड्रेस के साथ होंठों को चमकाना है तो प्लम रेड न्यूड लिपिस्टिक लगा सकती हैं। आपको 300 से 500 के अंदर मैट और न्यूड लिपिस्टिक मिल जाएंगी।
स्टनिंग लुक के लिए गोरी रंगत की लड़कियां स्केडेलस मैट लिपिस्टिक ट्राई कर सकती हैं। स्केडेलस मैट लिपिस्टिक लाइट से लेकर डार्क आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं।