Hindi

पिया भी लेंगे बलैया, जब पहनेंगी सोहा अली खान सी 8 साड़ी

Hindi

46 की हुईं सोहा अली खान

सोहा अली खान 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद बेल्ट

अगर आप साड़ी में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो सोहा अली खान के इस साड़ी स्टाइल को चुन सकती हैं। साड़ी के साथ अदाकारा ने बेल्ट लगाया है। ब्रालेट ब्लाउज  लुक में चार-चांद लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

सोहा अली खान ने ब्लैक कलर की साड़ी को गाउन स्टाइल में कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस तरह की साड़ी जरूर वार्डरोब में रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड रेड साड़ी

ब्लैक और रेड प्रिटेंड साड़ी को ग्लॉसी लुक देने के लिए सीक्वेंस का काम किया गया है। छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। सोहा से मेकअप टिप्स ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

ड्यूल टोन में बने साड़ी का ट्रेंड आज भी बरकार है। पिंक साटन की साड़ी का पल्लू नेट फैब्रिक का दिया गया है। साड़ी पर सीक्वेंस का काम किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पटोला साड़ी

गुजरात की यह फेमस साड़ी बहुत ही कम लोगों के पास होती है। पटोला साड़ी अगर आप ऑरिजनल लेने जाती है तो कीमत 30 से शुरू होकर लाख तक जाती है। इस साड़ी की शान ही कुछ और है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की प्लेन साटन साड़ी

करीना कपूर की ननद रेड कलर की प्लेन साटन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी बिना ज्वेलरी के फ्लॉन्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

एक यूनिक लुक के लिए आप इस तरह की मल्टीकलर की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी पर फूल-पौधे और जानवर को बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। 

Image credits: Instagram

ननद-भाभी स्टाइल में छा जाएं! करीना और सोहा से लें लहंगा इंस्पिरेशन

जली कढ़ाई-तवा साफ करने में काम आएंगे ये 7 ट्रिक, बर्तन होंगे चमकदार

सांप वाली बेल्ट लगा जंपसूट में कातिल लगीं Ananya Panday! गजब है Look

करवा चौथ में पहनें ये 5 ब्लाउज, सेलेब्स की तरह ढाएंगी कयामत