Hindi

ननद-भाभी स्टाइल में छा जाएं! करीना और सोहा से लें लहंगा इंस्पिरेशन

Hindi

गुलाबी बनारसी लहंगा

करवा चौथ के मौके पर बनारसी लहंगा आपको एकदम रॉयल क्वीन दिखा सकता हैं। आप सोहा अली जैसे गोल्डन कलर के ब्लाउज पर पिंक कलर का बनारसी पैटर्न का लहंगा और चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

भाभी पहनें करीना की तरह रेड लहंगा

आप करवा चौथ पर इस तरीके का रेड सेल्फ वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। इसके साथ बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और बालों में जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ व्हाइट लहंगा लुक

ऑफ व्हाइट में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी करवा चौथ पर आपको स्टाइलिश लुक दे सकता हैं। इसके साथ क्रीम कलर की चुन्नी शोल्डर पर डालें और रेड कलर की चुन्नी को सिर से लें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक

गोल्डन कलर भी करवा चौथ पर आपको बहुत ही रॉयल लुक दे सकता हैं। आप शिमर वर्क किया हुआ गोल्डन फ्लेयर लहंगा कैरी करें। इसके साथ हैवी गोल्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा विद लॉन्ग अनारकली

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप बेज कलर में ब्लू प्रिंटेड स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ नेट की ट्रांसपेरेंट लॉन्ग फुल स्लीव्स अनारकली पहने, जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

पीच लहंगा सेट

पीच कलर भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप सोहा अली खान की तरह पीच कलर का लहंगा ट्राई करें, जिस पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की बहुत मिनिमल ज्वेलरी कैरी की हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाभी भी पहनें पीच लहंगा

ननद के साथ ट्यूनिंग करने के लिए आप पीच लहंगा पहनें। जैसे करीना कपूर ने प्लीटेड पीच स्कर्ट पहनी है। इसपर सिल्वर वर्क किया हुआ ब्लाउज और ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी की हैं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट एंड पिंक कॉम्बिनेशन लहंगा

सोहा अली खान जैसे करवा चौथ के मौके पर आप व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पिंक कलर का ब्लाउज और पिंक कलर की चुन्नी पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं। लहंगे में ढेर सारे टैसल्स भी लगवाएं।

Image credits: social media

जली कढ़ाई-तवा साफ करने में काम आएंगे ये 7 ट्रिक, बर्तन होंगे चमकदार

सांप वाली बेल्ट लगा जंपसूट में कातिल लगीं Ananya Panday! गजब है Look

करवा चौथ में पहनें ये 5 ब्लाउज, सेलेब्स की तरह ढाएंगी कयामत

जी भरकर चांद उतारेगा नजर! फेस्टिवल में पहनें 8 Silver सी चमक वाले सूट