करवा चौथ के मौके पर बनारसी लहंगा आपको एकदम रॉयल क्वीन दिखा सकता हैं। आप सोहा अली जैसे गोल्डन कलर के ब्लाउज पर पिंक कलर का बनारसी पैटर्न का लहंगा और चुन्नी कैरी करें।
आप करवा चौथ पर इस तरीके का रेड सेल्फ वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। इसके साथ बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और बालों में जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।
ऑफ व्हाइट में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी करवा चौथ पर आपको स्टाइलिश लुक दे सकता हैं। इसके साथ क्रीम कलर की चुन्नी शोल्डर पर डालें और रेड कलर की चुन्नी को सिर से लें।
गोल्डन कलर भी करवा चौथ पर आपको बहुत ही रॉयल लुक दे सकता हैं। आप शिमर वर्क किया हुआ गोल्डन फ्लेयर लहंगा कैरी करें। इसके साथ हैवी गोल्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप बेज कलर में ब्लू प्रिंटेड स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ नेट की ट्रांसपेरेंट लॉन्ग फुल स्लीव्स अनारकली पहने, जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है।
पीच कलर भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप सोहा अली खान की तरह पीच कलर का लहंगा ट्राई करें, जिस पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की बहुत मिनिमल ज्वेलरी कैरी की हैं।
ननद के साथ ट्यूनिंग करने के लिए आप पीच लहंगा पहनें। जैसे करीना कपूर ने प्लीटेड पीच स्कर्ट पहनी है। इसपर सिल्वर वर्क किया हुआ ब्लाउज और ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी की हैं।
सोहा अली खान जैसे करवा चौथ के मौके पर आप व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पिंक कलर का ब्लाउज और पिंक कलर की चुन्नी पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं। लहंगे में ढेर सारे टैसल्स भी लगवाएं।