जली कढ़ाई-तवा साफ करने में काम आएंगे ये 7 ट्रिक, बर्तन होंगे चमकदार
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
नींबू के छिलकों का करें इस्तेमाल
जली हुई कढ़ाई में नींबू के छिलके और दो कप पानी डालकर उबाल लें और इसे ढककर 10 मिनट के लिए रख दें। आप देखेंगे की कढ़ाई पर जमी कालिख अपने आप ही निकलने लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी जले के निशान को साफ करने में मदद करता है। बर्तन पर आप बेकिंग सोडा डालें और थोड़े से पानी के छींटे मारें, फिर थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। स्पंज की मदद से साफ कर लें।
Image credits: freepik
Hindi
नमक करेगा जले बर्तनों की सफाई
जले हुए बर्तन में नमक डालें और थोड़े से पानी के छींटे मारकर इसे कुछ देर के लिए रख दें या इसे उबाल लें। इसके बाद एक ब्रश की मदद से बर्तन को साफ कर लें।
Image credits: freepik
Hindi
ईंट
ईंट के टुकड़े से आप जले बर्तनों की सफाई कर सकते हैं। जले बर्तनों पर साबुन लगाकर ईंट से रगड़े। आप देखेंगे कि इससे चिकनाहट और जले का निशान अपने आप ही चला जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और सिरका को घोलकर एक पेस्ट बना लें। इसे जले हुए तवे से लेकर कढ़ाई पर पेस्ट की तरह लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर एक स्क्रबर की मदद से इसे रगड़कर साफ कर लें।
Image credits: social media
Hindi
कोल्ड ड्रिंक या सोडा
जले हुए बर्तन में झागदार कोल्ड ड्रिंक या सोडा डालकर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे भी जले के निशान और महक चली जाती है।