करवा चौथ पर क्या पहनें, इस उलझन में हैं? पलक तिवारी के ये 5 साड़ी लुक्स आपको देंगे इंस्पिरेशन। सिंपल से लेकर हेवी तक, हर तरह के लुक के लिए हैं परफेक्ट।
करवा चौथ में आप पलक की तरह डार्क या लाइट कलर में सिंपल हैंड वर्क और सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको देगा क्लासी लुक।
रफल वाली साड़ी पहनने में बेहद कमाल और खूबसूरत लगती है। करवाचौथ पर पहनकर इस तरह की साड़ी में आप कमाल लगने वाली हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी भी आजकल ट्रेंड में है, आप पलक तिवारी की तरह कॉन्ट्रास ब्लाउज के साथ हैवी, हैंडवर्क या फिर सिंपल साड़ी पहन सकती हैं।
करवा चौथ में आप पलक की तरह रफल साड़ी के साथ प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी पहन सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी को अपने पसंद के रंग चुन सकती हैं।
हैवी व्लाउज के साथ सिंपल या प्लेन साड़ी कमाल की लगती है। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ अपने पसंद की साड़ी पहन करवा चौथ में कहर ढा सकती हैं।