पलक तिवारी जैसी साड़ी पहनकर करवा चौथ पर बिखेरें जलवे
Other Lifestyle Oct 03 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें पलक तिवारी की साड़ी लुक
करवा चौथ पर क्या पहनें, इस उलझन में हैं? पलक तिवारी के ये 5 साड़ी लुक्स आपको देंगे इंस्पिरेशन। सिंपल से लेकर हेवी तक, हर तरह के लुक के लिए हैं परफेक्ट।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल हैंड वर्क और सीक्वेंस साड़ी
करवा चौथ में आप पलक की तरह डार्क या लाइट कलर में सिंपल हैंड वर्क और सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको देगा क्लासी लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी
रफल वाली साड़ी पहनने में बेहद कमाल और खूबसूरत लगती है। करवाचौथ पर पहनकर इस तरह की साड़ी में आप कमाल लगने वाली हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी भी आजकल ट्रेंड में है, आप पलक तिवारी की तरह कॉन्ट्रास ब्लाउज के साथ हैवी, हैंडवर्क या फिर सिंपल साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी के साथ प्लीटेड पल्लू
करवा चौथ में आप पलक की तरह रफल साड़ी के साथ प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी पहन सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी को अपने पसंद के रंग चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज विथ वर्क साड़ी
हैवी व्लाउज के साथ सिंपल या प्लेन साड़ी कमाल की लगती है। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ अपने पसंद की साड़ी पहन करवा चौथ में कहर ढा सकती हैं।