नवरात्रि में ऐसे करें व्रत, चर्बी होगी छूमंतर!
Hindi

नवरात्रि में ऐसे करें व्रत, चर्बी होगी छूमंतर!

करें इंटरमिटेंट फास्टिंग
Hindi

करें इंटरमिटेंट फास्टिंग

नवरात्रि व्रत, यदि सही तरीके से किया जाए, तो यह एक्स्ट्रा वेट को घटाने और चर्बी कम करने में मदद कर सकता है। रिसर्च के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग से वजन और चर्बी घट सकती है।

Image credits: Instagram
नाश्ते में खाएं ये चीजें
Hindi

नाश्ते में खाएं ये चीजें

नाश्ते में एक कटोरी दही के साथ कुट्टू का उपमा या फिर राजगिरा की रोटी खा सकते हैं।

Image credits: Instagram
नाश्ते के बाद खाएं ये चीजें
Hindi

नाश्ते के बाद खाएं ये चीजें

नाश्ते के बाद आपको भूख लगे तो आप दूध के साथ कम चीनी, हाई फाईबर फ्रूट, जैसे सेब, नाशपाती या फिर पपीता खा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंच में खाएं ये चीजें

कुट्टू की खिचड़ी के साथ लौकी की सब्जी और दूध में पनीर के टुकड़े डालकर खाएं, ये आपको बार-बार भूख नहीं लगने देगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

लंच के बाद खा सकते हैं ये

खाने के बाद स्नैक्स टाइम में आप दही या फिर दूध के साथ नट्स जैसे काजू, बादाम, अखरोट और मूंगफली खाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिनर में खाएं ये चीजें

डिनर में आप एक बाउल में पनीर, राजगिरा की रोटी और लौकी का रायता खाएं।

Image credits: Instagram

लहंगा-सूट जाओं भूल,जिस्म की शान होंगे मौनी रॉय सी 8 ट्रांसपेरेंट साड़ी

घर की लक्ष्मी का दुनिया में होगा सम्मान, 'अ' अक्षर से चुनें ये 20 नाम

चनिया चोली संग खूब जचेंगे रजवाड़ी चूड़ा के ये 5 खूबसूरत सेट

भाभी-ननद पूछेंगी दाम, करवा चौथ पर पहनें ऐसी चांदी की बिछिया