मौनी रॉय की ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी कमाल की है। साड़ी पर जरी और गोल्डन सितारों का सुंदर काम किया गया है। कॉकटेल पार्टी या अन्य इवेंट में यह साड़ी आपकी शान बन सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट साड़ी विद बोल्ड ब्लाउज
व्हाइट कलर के धागे से डिजाइन की गई ये साड़ी बेहद ही सुंदर है। साड़ी के बॉर्डर पर पर्ल का वर्क है। बैकलेस ब्लाउज रखते हुए पर्ल की दो डोरी जोड़ी गई है जो बोल्ड लुक दे रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज
ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रांसपेरेंट टेक्सचर और शाइनी फिनिश इसे खास बनाता है। मौनी रॉय की तरह आप भी ऑर्गेंजा साड़ी को चुन सकती हैं, जो आपको एक ट्रेंडी लुक देगी।गोल्डन ब्लाउज इस पर जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शिफॉन साड़ी
ब्लैक शिफॉन ट्रांसपेरेंट साड़ी का क्लासिक रूप है, जो आपको एक एलीगेंट और सॉफ्ट लुक देती है। मौनी रॉय की तरह शिफॉन साड़ी में आप भी बहुत ही आकर्षक लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चॉकलेट शिमरी नेट साड़ी
मौनी रॉय ने कई मौकों पर इस तरह की साड़ी पहनती हैं। नेट की साड़ी पर खूबसूरत सितारों का काम किया गया है। आप इन्हें खास मौकों पर पहनकर अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शीयर शिमरी साड़ी
शीयर साड़ी खासकर ट्रांसपेरेंसी के लिए जानी जाती हैं।ये साड़ियां आपकी बॉडी की कर्व्स को फ्लॉन्ट करती हैं और आपको एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती हैं। इस तरह की साड़ी वार्डरोब में रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी
अगर आप कुछ ज्यादा ही ग्लैमरस और पार्टी लुक चाहती हैं, तो सीक्विन वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। मौनी रॉय के इस साड़ी डिजाि को चुन सकती हैं।