Hindi

बर्फबारी का स्वर्ग: कश्मीर की ये 5 वादियां हैं सबसे खूबसूरत

Hindi

कश्मीर के इन जगहों पर होती है भारी बर्फबारी

कश्मीर की खूबसूरत वादियां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बेहद खास और लोकप्रिय हैं। यहां की मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण सर्दियों के मौसम में और भी आकर्षक हो जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलमर्ग

बर्फ से ढकी ढलानों और स्कीइंग के लिए मशहूर, गुलमर्ग सर्दियों में पर्यटकों के लिए बेस्ट स्नोफॉल स्पॉट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनमर्ग

बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित सोनमर्ग का प्राकृतिक सौंदर्य सर्दियों में देखने लायक होता है। यहां ट्रेकिंग और स्लेजिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहलगाम

शांत नदी और हरी-भरी वादियों से घिरा पहलगाम, सर्दियों में बर्फ की चादर ओढ़ लेता है और एक खूबसूरत सर्दियों का रिसॉर्ट बन जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूसमर्ग

यहां के बारे में ज्यादा टूरिस्ट को नहीं पता, लेकिन ये एक खूबसूरत जगह ,है जो बर्फबारी के दौरान बहुत ही सुंंदर दिखता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती मन को मोहित कर देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रास

ड्रस स्थान दुनिया के सबसे ठंडे क्षेत्रों में से एक माना जाता है और सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है, जो इसे अनूठा और खूबसूरत बनाता है।

Image credits: Instagram

चूड़ी-कंगन छोड़ लहंगे संग पहनें ये Bangle Watch, सब पूछते फिरेंगे दाम

नवरात्रि में ऐसे करें व्रत, चर्बी होगी छूमंतर!

लहंगा-सूट जाओं भूल,जिस्म की शान होंगे मौनी रॉय सी 8 ट्रांसपेरेंट साड़ी

घर की लक्ष्मी का दुनिया में होगा सम्मान, 'अ' अक्षर से चुनें ये 20 नाम