Hindi

जी भरकर चांद उतारेगा नजर! फेस्टिवल में पहनें 8 Silver सी चमक वाले सूट

Hindi

टिशू एंड जरी सिल्क सूट

फेस्टिवल लुक को खास बनाने के लिए आप एंब्रॉयडरी कुर्ता सिलवा सकती हैं। आप अनारकली या फिर स्ट्रेट कुर्ते के पैटर्न को चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सिल्वर सूट

अगर आपको भारी वर्क वाला सूट पहनना पसंद है तो एक बार सिल्वर पाकिस्तानी सूट खरीद कर देखें। इसमें आपको फुल स्लीव्स के साथ गोल्डन और सिल्वर जरी वर्क मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे सिल्वर सूट

गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ तैयार किए गए सलवार सूट में हैवी वर्क किया गया है। पार्टी के लिए ये सूट बेस्ट चॉइज है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन शॉर्ट सूट

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सूट में प्लंजिंग नेकलाइन डलवाएं। इससे आपका लुक गॉर्जियस बनेगा। सूट में आपको बीड्स वर्क या सीक्वेन वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा संग ग्रे सूट

आपको ग्रे शेड में एक से बढ़कर एक सूट ऑप्शन मिल जाएंगे। मोतियों से लेकर बीड्स वर्क ऐसे सूट में स्टनिंग लुक देते हैं। आप चाहे तो सूट के साथ कंट्रास्ट कलर भी मैच कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पाउडर ब्लू शॉर्ट अनारकली सूट

आजकल ग्रे और पाउडर ब्लू में मटैलिक चमक वाले सूट का खूब चलन बढ़ गया है। एक बार आप शॉर्ट सिल्वर की चमक वाले अनारकली सूट ट्राई करके जरूर देखें।

Image credits: pinterest
Hindi

चंदेरी मिरर वर्क सूट

चंदेरी सिल्क से बने सूट में राउंड नेक और स्ट्रेट कुर्ता बेहद प्यारा लग रहा है। साथ में 3/4 स्लीव्स में कटआउट वर्क लुक में जान डाल रहा है।

Image credits: pinterest

पलक तिवारी जैसी साड़ी पहनकर करवा चौथ पर बिखेरें जलवे

बर्फबारी का स्वर्ग: कश्मीर की ये 5 वादियां हैं सबसे खूबसूरत

चूड़ी-कंगन छोड़ लहंगे संग पहनें ये Bangle Watch, सब पूछते फिरेंगे दाम

नवरात्रि में ऐसे करें व्रत, चर्बी होगी छूमंतर!