फेस्टिवल लुक को खास बनाने के लिए आप एंब्रॉयडरी कुर्ता सिलवा सकती हैं। आप अनारकली या फिर स्ट्रेट कुर्ते के पैटर्न को चुनें।
अगर आपको भारी वर्क वाला सूट पहनना पसंद है तो एक बार सिल्वर पाकिस्तानी सूट खरीद कर देखें। इसमें आपको फुल स्लीव्स के साथ गोल्डन और सिल्वर जरी वर्क मिल जाएगा।
गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ तैयार किए गए सलवार सूट में हैवी वर्क किया गया है। पार्टी के लिए ये सूट बेस्ट चॉइज है।
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सूट में प्लंजिंग नेकलाइन डलवाएं। इससे आपका लुक गॉर्जियस बनेगा। सूट में आपको बीड्स वर्क या सीक्वेन वर्क मिल जाएगा।
आपको ग्रे शेड में एक से बढ़कर एक सूट ऑप्शन मिल जाएंगे। मोतियों से लेकर बीड्स वर्क ऐसे सूट में स्टनिंग लुक देते हैं। आप चाहे तो सूट के साथ कंट्रास्ट कलर भी मैच कर सकती हैं।
आजकल ग्रे और पाउडर ब्लू में मटैलिक चमक वाले सूट का खूब चलन बढ़ गया है। एक बार आप शॉर्ट सिल्वर की चमक वाले अनारकली सूट ट्राई करके जरूर देखें।
चंदेरी सिल्क से बने सूट में राउंड नेक और स्ट्रेट कुर्ता बेहद प्यारा लग रहा है। साथ में 3/4 स्लीव्स में कटआउट वर्क लुक में जान डाल रहा है।