सांप वाली बेल्ट लगा जंपसूट में कातिल लगीं Ananya Panday! गजब है Look
Other Lifestyle Oct 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:OUR OWN
Hindi
ग्रे जंपसूट में अनन्या पांडे
एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे खूबसूरत ग्रे कलर के जंपसूट में नजर आईं। सूट में खास लाइमलाइट उनकी मटेलिक बेल्ट ने लूटी।
Image credits: OUR OWN
Hindi
अनन्या पांडे की स्नेक मटेलिक बेल्ट
जंपसूट के साथ अनन्य पांडे ने सांप के आकार वाली मटेलिक बेल्ट पहनी जो कि उनकी ड्रेस की स्टेटमेंट एक्सेसरीज थी। साथ ही हाथों में ओवर स्लीव ब्रेसलेट संग लुक पूरा किया।
Image credits: OUR OWN
Hindi
गोल्डन हूप्स लगे कमाल
इतना ही नहीं अनन्या पांडे ने अपना लुक पूरा करने के लिए गोल्डन हैवी हूप्स कैरी किए जो कि काफी स्टनिंग लग रहे थे।
Image credits: OUR OWN
Hindi
रेट्रो लुक जंप सूट
अनन्या बॉलीवुड की काफी स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं जो आए दिन एक से बढ़कर एक आउटफिट एक्सप्लोर करती हैं। उनका ब्लू कलर का सीक्वेन रेट्रो जंपसूट इस बात का सबूत है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ब्लैक लेटेस्ट जंप सूट
अनन्या पांडे का व्हाइट एंड ब्लैक कलर का लूज जंपसूट उन्हें क्लासी बना रहा है। पतली लड़कियों पर ऐसे जंपसूट खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ऑफ शोल्डर जंप सूट
आउटिंग के लिए अनन्या पांडे ने ऑफ शोल्डर जंपसूट चुना है। साथ में पोनीटेल अनन्या को कॉलेज गर्ल जैसा लुक दे रहा है।