खिड़कियों में जम गई है चिकट, तो इन नुस्खों से करें इसे साफ
Hindi

खिड़कियों में जम गई है चिकट, तो इन नुस्खों से करें इसे साफ

खिड़कियों-दरवाजों की सफाई है जरूरी
Hindi

खिड़कियों-दरवाजों की सफाई है जरूरी

दिवाली से पहले पूरे घर की क्लीनिंग की जाती है। ऐसे में खिड़की दरवाजों को भला क्यों छोड़ दिया जाए, खिड़कियों को साफ करना टफ टास्क हो सकता है, लेकिन आप इन इजी हैक्स को ट्राई करें।

Image credits: social media
जाली को निकालें
Hindi

जाली को निकालें

अगर आपकी खिड़की पर नायलॉन या लोहे की जाली लगी है, तो सबसे पहले इसे निकाल लें और इसकी धूल को झटका लें।

Image credits: social media
साबुन के पानी से धोएं जाली
Hindi

साबुन के पानी से धोएं जाली

खिड़की की जालियों को निकालने के बाद आप साबुन और पानी का एक घोल बनाकर एक कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से इन जालियों को साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

कोनों से कैसे निकाले गंदगी

खिड़की के कोनों में अक्सर धूल मिट्टी के कारण चिकट और गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप एक टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे कोनों में जमी गंदगी भी निकल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

इस तरह साफ करें खिड़की के कांच

खिड़की के कांच को साफ करने के लिए आप विनेगर, नींबू और बेकिंग सोडा से एक सॉल्यूशन तैयार करें। पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और एक पेपर की मदद से खिड़कियों के कांच को साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

लोहे के सरिया को कैसे साफ करें

खिड़की के जाली में लोहे के सरिया भी लगे होते हैं, इन्हें साफ करने के लिए आप लिक्विड सोप को पानी में मिलाएं और एक स्पंज की मदद से इसे साफ कर लें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू का रस और नमक का करें इस्तेमाल

खिड़की की चिकनाई और गंदगी को साफ करने के लिए आप नमक में नींबू का रस मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चिपचिपे एरिया पर लगाए और स्क्रबर से घिसकर साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

रबिंग अल्कोहल से करें खिड़की साफ

रबिंग एल्कोहल भी विंडो की धूल मिट्टी को साफ करने में मदद कर सकता है। आप खिड़कियों पर रबिंग अल्कोहल स्प्रे करें, थोड़ी देर रहने के बाद इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें। 

Image credits: social media

पिया भी लेंगे बलैया, जब पहनेंगी सोहा अली खान सी 8 साड़ी

ननद-भाभी स्टाइल में छा जाएं! करीना और सोहा से लें लहंगा इंस्पिरेशन

जली कढ़ाई-तवा साफ करने में काम आएंगे ये 7 ट्रिक, बर्तन होंगे चमकदार

सांप वाली बेल्ट लगा जंपसूट में कातिल लगीं Ananya Panday! गजब है Look