खूबसूरती-स्टाइल का कॉम्बिनेशन, चुनें Ananya Panday जैसी 6 Hairstyle
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अनन्या पांडे हेयरस्टाइल
क्यूटनेस से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनन्या पांडे एथनिक वियर में कहर ढाती हैं। साड़ी से लहंगा तक वह काफी स्टाइलिश लगती हैं। फैंस की हर अदा पर जान छिड़कते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कपड़ों से ज्यादा हेयरस्टाइल पर फोकस
अनन्या पांडे जितना टाइम आउटफिट पर देती है। उनता ही हेयरस्टाइल पर भी। ऐसे में हम आपके लिए अनन्या का टॉप हेयरस्टाइल लेकर आए हैं। जिसे कैरी आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन हेयरस्टाइल
जूड़ा बनाना पसंद है तो अनन्या पांडे का ये लुक ट्राई करें। एक्ट्रेस ने मिड पार्टी पर चोटी बांधते हुए बॉटम में ब्रेड जूड़ा बनाया है। आप इसे साड़ी के साथ बनाकर काफी प्यारी दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल
पतली पट्टी वाले ब्लाउज के साथ अनन्या पांडे ने मेसी ब्रेड बनाई है। जो लुक इंहेंस कर रहा है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें स्टाइल देते हुए आप ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी ब्रेड हेयरस्टाइल
थाई स्लिट लहंगे के साथ अनन्या पांडे ने वेवी ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी की है। अगर आप बालों को सिंपल रखते हुए भी बोल्ड दिखाना चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल
बन हेयरस्टाइल यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलती है। फ्लोलर प्रिंट साड़ी को मिनिमल रखते हुए अनन्या पांडे मेसी जूड़ा बनाया है। आप भी रोलर की मदद से 5 मिनट में इसे बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ओपन हेयर हेयरस्टाइल
ट्यूब और ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हेयरस्टाइल की तलाश है तो अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने फ्रंट वे बालों को नीचे से वेवी लुक दिया है।