एक्ट्रेस रुबीना दिलैक धाकड़ अंदाज के लिए जाती हैं। वह हमेशा ऑफबीट जूलरी में नजर आती हैं। जो यूनिक लगने के साथ अट्रेक्टिव लगती हैं। ऐसे में हम उनका इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं।
चांदबालियां एथनिक लुक में जान डाल देती हैं। अगर आप करवा चौथ पर सूट-साड़ी कैरी कर रही हैं तो ग्रीन-सिल्वर स्टोन पर तैयार रूबीना जैसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
अगर हैवी और लॉन्ग बाले पहनने का शौक रखती हैं तो रुबीना के मैटेलिक गोल्ड और स्टोन पर तैयार ये इयररिंग्स राजवाड़ी लुक के लिए परफेक्ट हैं। बाजार में 500 रुपए तक ये मिल जाएंगी।
रुबीना के इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए हैं जो लुक संग एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक शरार के साथ इसे स्टाइल किया है। ऑनलाइन इस इयररिंग के पैर्टन मिल जाएंगे।
यंग गर्ल्स में स्टोनवर्क इयररिंग्स की डिमांड है। अगर आप साड़ी के साथ फैशन का तड़का लगाना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। बाजार में बजट के हिसाब से ऐसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
झुमका झूमर स्टाइल पर रुबीना दिलैक ने केस्टल पर्ल इयररिंग्स कैरी किये हैं। ये फेस्टिव सीजन में खूबसूरत लुक देंगे। अगर आप करवा चौथ पर सिंपल साड़ी वियर कर रही हैं तो इसे स्टाइल करें।
हैवी इयररिंग्स के बजाय रुबीना दिलैक के थ्री लॉन्ग चेन इयररिंग्स भी सूट-साड़ी के साथ सोबर लुक देंगे। अगर आप ज्यादा हैवी बाले नहीं पहनती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।