Hindi

बिहारी-यूपी की बहू लगेगी रानी, जब पहनेंगी ये 7 तरह की बनारसी साड़ी

Hindi

कोरा ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी

कोरा ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी काफी हल्की होती है। इस साड़ी को बनाने के लिए रेशम के पतले धागे का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से शीर लुक साड़ी में आता है।

Image credits: social media
Hindi

कटान बनारसी साड़ी

कटान सिल्क एक तरह का रेशम है जो बहुत ही स्ट्रॉग, सॉफ्ट और हल्का होता है। बनारसी कटान सिल्क की साड़ी काफी सुंदर बनती है और इसे

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड सिल्क बनारसी साड़ी

बनारसी ब्रोकेड, शिफॉन या जॉर्जेट में भी बनता है। रेशम के धागे को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करके इन तीनों वैराइटी की साड़ी बनाई जाती है। इनपर सुंदर जरी का काम होता है।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी साड़ी को चंदेरी स्टाइल में भी बनाया जाता है। यह काफी चिकना और मजबूत कपड़ा होता है। इसे बनाने में रेशम और कपास का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

डुपियन बनारसी साड़ी

डुपियन भी रेशम का एक नाम है। इससे बनने वाली साड़ी भी काफी सॉफ्ट और हल्की होती है। इसे भी आप कभी पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जंगला बनारसी साड़ी

यह साड़ी पर जंगल या पेड़-पौधों के मोटिफ्स होते हैं, जो काफी सुंदर लगता है। आप बनारसी साड़ी के किसी भी वैराइटी और डिजाइन को शादी या पर्व त्योहार के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

टसर बनारसी साड़ी

टसर रेशम का एक प्रकार है। इनसे टसर साड़ी बनाई जाती है। नेचुरल डार्क गोल्डन कलर की ये साड़ी बनती है। गर्मी के मौसम में आप टसर बनारसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image Credits: social media