कोरा ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी काफी हल्की होती है। इस साड़ी को बनाने के लिए रेशम के पतले धागे का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से शीर लुक साड़ी में आता है।
कटान सिल्क एक तरह का रेशम है जो बहुत ही स्ट्रॉग, सॉफ्ट और हल्का होता है। बनारसी कटान सिल्क की साड़ी काफी सुंदर बनती है और इसे
बनारसी ब्रोकेड, शिफॉन या जॉर्जेट में भी बनता है। रेशम के धागे को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करके इन तीनों वैराइटी की साड़ी बनाई जाती है। इनपर सुंदर जरी का काम होता है।
बनारसी साड़ी को चंदेरी स्टाइल में भी बनाया जाता है। यह काफी चिकना और मजबूत कपड़ा होता है। इसे बनाने में रेशम और कपास का इस्तेमाल किया जाता है।
डुपियन भी रेशम का एक नाम है। इससे बनने वाली साड़ी भी काफी सॉफ्ट और हल्की होती है। इसे भी आप कभी पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
यह साड़ी पर जंगल या पेड़-पौधों के मोटिफ्स होते हैं, जो काफी सुंदर लगता है। आप बनारसी साड़ी के किसी भी वैराइटी और डिजाइन को शादी या पर्व त्योहार के लिए चुन सकती हैं।
टसर रेशम का एक प्रकार है। इनसे टसर साड़ी बनाई जाती है। नेचुरल डार्क गोल्डन कलर की ये साड़ी बनती है। गर्मी के मौसम में आप टसर बनारसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।