सब बर भारी पड़ेगी मां-बेटी की जोड़ी, चुनें Shweta-Palak से आउटफिट
Hindi

सब बर भारी पड़ेगी मां-बेटी की जोड़ी, चुनें Shweta-Palak से आउटफिट

ब्लैक जंप सूट
Hindi

ब्लैक जंप सूट

यंग गर्ल्स के बीच जंप सूट काफी पॉपुलर है। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इसे स्टाइळ करें। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ऐसे जंपसूट मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
डिजाइनर गाउन
Hindi

डिजाइनर गाउन

बेटी की तरह आप भी फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के गाउन लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और नो जूलरी संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram
पैंट-कोर्ट
Hindi

पैंट-कोर्ट

स्टाइल में श्वेता तिवारी बेटी पलक को भी मात देती है। अगर आप ऐसा ही कुछ करना चाहती हैं तो फॉर्मल पैंट सूट ट्राई करें। ये काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप मिनिमल जूलरी के साथ इस पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट गाउन

सीक्वेन-फ्लोरल वर्क पर पलक तिवारी ने थाई स्लिट गाउन कैरी किया है। आप फेस्टिव सीजन में ऐसा आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। ये यूनिक होने के साथ अट्रेक्टिव लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेस्टर्न लहंगा साड़ी

श्वेता तिवारी ने ऑल ब्लैक लहंगा-साड़ी कैरी की है। अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनक बोर हो गई हैं तो इसे स्टाइल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड गाउन

प्रिंटेड फैब्रिक खूब छाया हुआ है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो पलका तिवारी जैसा वन स्ट्रिप गाउन चुनें। ये स्टाइल के साथ यूनिकनेस भी देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

साटन फैब्रिक पर श्वेता तिवारी ने इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी की है। जो फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे पर्ल या फिर ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram

एथनिक-वेस्टर्न संग दिखेगी शानदार, फटाफट खरीदें ये 10 Gold Chain

बिहारी-यूपी की बहू लगेगी रानी, जब पहनेंगी ये 7 तरह की बनारसी साड़ी

मां-बेटी दोनों के लिए ट्रेंडी हैं Shweta Tiwari के 7 डीप नेक ब्लाउज

करवा चौथ पर दिखेंगी 'कुड़ी पटाखा', पहनें Rubina Dilaik से 6 इयररिंग