लाल रंग वैसे भी सुहाग का कलर होता है। इस कलर को पहनने के बाद रंग खिल उठता है। ऐसे में इस करवाचौथ पर आप धोती स्टाइल जरी वर्क लाल सूट चुन सकते हैं।
अगर आप फुल रेड कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो मल्टी थ्रेड वर्क में ऐसा पैंट सूट पहन सकती हैं। इससे लुक और निखरकर सामने आएगा।
इस तरह के सूट को आप करवा चौथ पर अच्छे से स्टाइल कर पाएंगी। शॉर्ट अनारकली पैटर्न वाले इस तरह के सूट के साथ धोती स्टाइल पैंट पहनें, जो कि आपके लुक को इंडो वेस्टर्न बना देगी।
फेस्टिव सीजन में इस तरह का फुल एंब्रायडरी वर्क शरारा आपको एकदम ग्लैम लुक देगा। कोशिश करें की मेकअप को लाइट रखें, ताकि सूट का रंग उभरकर नजर आए। साथ ही, आप सुंदर दिखाई दें।
अगर आपको लुक परफेक्ट तरीके से क्रिएट करना है, तो इसके लिए हैवी रेड कलर पेम्पल स्टाइल शरारा सेट भी चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न पेट की चर्बी को भी छुपाने में मदद करते हैं।
इन दिनों पाकिस्तानी स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट काफी ट्रेंड में हैं। इसमें आपका लुक सिंपल भी नहीं लगेगा। साथ ही, अलग दिखाई देगा। ऐसे सूट आपको 1500 से 2500 रुपये में मिल जाएंगे।