सुहाग का रंग होगा और भी गाढ़ा, करवाचौथ पर चुनें लाल रंग के 7 सूट Ideas
Hindi

सुहाग का रंग होगा और भी गाढ़ा, करवाचौथ पर चुनें लाल रंग के 7 सूट Ideas

धोती स्टाइल जरी लाल सूट
Hindi

धोती स्टाइल जरी लाल सूट

लाल रंग वैसे भी सुहाग का कलर होता है। इस कलर को पहनने के बाद रंग खिल उठता है। ऐसे में इस करवाचौथ पर आप धोती स्टाइल जरी वर्क लाल सूट चुन सकते हैं।

Image credits: social media
मल्टी थ्रेड वर्क रेड पैंट सूट
Hindi

मल्टी थ्रेड वर्क रेड पैंट सूट

अगर आप फुल रेड कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो मल्टी थ्रेड वर्क में ऐसा पैंट सूट पहन सकती हैं। इससे लुक और निखरकर सामने आएगा। 

Image credits: pinterest
शॉर्ट अनारकली धोती सूट
Hindi

शॉर्ट अनारकली धोती सूट

इस तरह के सूट को आप करवा चौथ पर अच्छे से स्टाइल कर पाएंगी। शॉर्ट अनारकली पैटर्न वाले इस तरह के सूट के साथ धोती स्टाइल पैंट पहनें, जो कि आपके लुक को इंडो वेस्टर्न बना देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल एंब्रायडरी वर्क शरारा

फेस्टिव सीजन में इस तरह का फुल एंब्रायडरी वर्क शरारा आपको एकदम ग्लैम लुक देगा। कोशिश करें की मेकअप को लाइट रखें, ताकि सूट का रंग उभरकर नजर आए। साथ ही, आप सुंदर दिखाई दें।

Image credits: pinterest
Hindi

पेम्पल स्टाइल शरारा सेट

अगर आपको लुक परफेक्ट तरीके से क्रिएट करना है, तो इसके लिए हैवी रेड कलर पेम्पल स्टाइल शरारा सेट भी चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न पेट की चर्बी को भी छुपाने में मदद करते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट

इन दिनों पाकिस्तानी स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट काफी ट्रेंड में हैं। इसमें आपका लुक सिंपल भी नहीं लगेगा। साथ ही, अलग दिखाई देगा। ऐसे सूट आपको 1500 से 2500 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

करवाचौथ में लहंगे संग छाएगा पिंकिश ग्लो, Tripti Dimri के 7 मेकअप Tips

सब बर भारी पड़ेगी मां-बेटी की जोड़ी, चुनें Shweta-Palak से आउटफिट

एथनिक-वेस्टर्न संग दिखेगी शानदार, फटाफट खरीदें ये 10 Gold Chain

बिहारी-यूपी की बहू लगेगी रानी, जब पहनेंगी ये 7 तरह की बनारसी साड़ी