करवाचौथ में लहंगे संग छाएगा पिंकिश ग्लो, Tripti Dimri के 7 मेकअप Tips
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
इल्यूमिनेटिंग प्राइमर
मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे में मॉस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। अब इल्यूमिनेटिंग प्राइमर लगाएं जिससे कि त्वचा को चमकदार बेस मिलेगा। तृप्ति डिमरी की स्किन वाकई ग्लोइंग लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
हाइड्रेटिंग फाउंडेशन
मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए और त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए हमेशा हाइड्रेटिंग फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
बेदाग स्किन के लिए कंसीलर
ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए कंसीलर की लगाना बिल्कुल न भूलें। आंखों के काले घेरे और दाग वाले स्थान में कंसीलर लगाएं और फिर पैच फ्री स्किन के लिए लग्जरी पाउडर भी लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
चुने पिंक आईशैडो एंड ब्लश
लहंगे संग तृप्ति का पिंक मेकअप लुक चाहिए तो आंखों के ऊपर पिंक आईशैडो लगाएं। आपको पिंक शेड का ब्लश भी गालों में लगाना चाहिए। इसे ब्रश की मदद से अच्छे से स्मज करें।
Image credits: instagram
Hindi
लगाएं काजल और आईलाइनर
ग्लोइंग मेकअप को पूरा करने के लिए तृप्ति डिमरी ने लाइट काजल और आईलाइनर लुक चुना है। आप चाहे तो पेंसिल आईलाइनर से आंखों के मेकअप को हाईलाइट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करें मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल
मेकअप लुक खराब न हो इसके लिए आप लास्ट में मेकअप स्प्रे लगाना न भूलें। ऐसा करके आप करवाचौथ 2024 में बेहद खूबसूरत पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं।