Hindi

डांडिया में लहंगा नहीं, साड़ी को ऐसे स्टाइल करके मचा दें धूम

Hindi

स्कर्ट विद साड़ी ड्रेपिंग

नवरात्रि में आप प्लेन लॉन्ग स्कर्ट के साथ साड़ी को जोड़कर लहंगा बना सकती हैं। साड़ी को वन साइड प्लेट बनाकर लगाएं और फिर पीछे से पल्लू निकालते हुए ऐसे स्टाइल करें। बेल्ट जरूर लगाएं।

Image credits: pinterest.
Hindi

साड़ी से बनाएं लहंगा

आप नवरात्रि में साड़ी से ऐसा कुछ बना सकती हैं। पूरी साड़ी का प्लेट चारों तरफ बनाकर कुछ ऐसे पहन लें। फिर ब्लाउज पहनें। इसके बाद एक अलग से दुपट्टा लेकर ऐसे स्टाइल करें। 

Image credits: pinterest.
Hindi

रफल साड़ी

अगर आपके पास रफल साड़ी है तो प्लेट बनाने की बजाय आप पेटीकोट के ऊपर वन बाई वन राउंड करते हुए पहनें। सिंपल पल्लू लेते हुए बेल्ट जरूर लगाएं। 

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद साड़ी

प्लेन साड़ी को लॉन्ग टॉप के साथ जोड़ते हुे कुछ इस तरह से स्टाइल करें। यह भी बिल्कुल लहंगा वाला वाइब देगा। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी पहनकर डांडिया में छा जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

गुजराती स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

आप चाहें तो साड़ी को गुजराती स्टाइल में पहनकर भी गरबा कर सकती हैं। साड़ी का पल्लू सीधा बनाएं । इसके साथ आप लाइट मेकअप और हैवी ज्वेलरी जोड़ें।

Image Credits: social media