Hindi

धुनुची में हो रहे हैं शामिल, तो रानी मुखर्जी के लुक से लें इंस्पिरेसन

Hindi

देखें रानी मुखर्जी की साड़ी कलेक्शन

धुनुची डांस के लिए परफेक्ट साड़ी ढूंढ रही हैं? रानी मुखर्जी के ट्रेडिशनल लुक से लें इंस्पिरेशन और इस दुर्गा पूजा अपने स्टाइल से सबको करें इम्प्रेस।  

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें सिल्क साड़ी

रानी मुखर्जी का ये दुर्गा पूजा लुक ट्रेडिशनल तो है ही, साथ ही बहुत खूबसूरत और एवरग्रीन है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी अभी ट्रेंड में है, तो आप इस दुर्गा पूजा के अवसर पर टिशू सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं, जो आपके ऊपर खूब जचेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन मिक्स साड़ी

साड़ी की ये डिजाइन कॉटन मिक्स फैब्रिक है, दुर्गा पूजा में बंगाली लुक के लिए आप इस रेड, व्हाइट कलर के साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

व्हाइट और रेड के अलावा दुर्गा पूजा में रेड और गोल्डन कलर की साड़ी भी धुनुची डांस के लिए परफैक्ट साड़ी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विथ रेड ब्लाउज

दुर्गा पूजा और धुनुची में रेड और व्हाइट कलर की साड़ी का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप धुनुची के लिए रानी मुखर्जी के इस व्हाइट, रेड और गोल्डन कलर की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

जरा संभल कर! Blush लगाते समय 6 गलतियां उड़ा देती हैं मेकअप की धज्जियां

हर कोई करेगा तारीफ, 'B' अक्षर से रखें बेबी गर्ल के 20 यूनिक नाम

सस्ते में पाएं सेसी लुक, वियर करें Paridhi Sharma से ब्लाउज डिजाइन

45+ में दिखेंगी हुस्नपरी, दिवाली पर पहनें अनुपमा जैसी 8 ड्रेस