लड़कियां पार्टी या फेस्टिवल में अक्सर ब्लश लगाते समय कॉमन मिस्टेक कर देती है जिसके कारण सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है। आपको ब्लश लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
गालों को गुलाबी टच देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप ब्लश को ब्रश में ज्यादा लेंगी तो आपका मेकअप बिगड़ जाएगा।
जो लड़किया नया मेकअप सीखीं हैं वो हार्ड मेकअप ब्रश से गालों को ब्लश करती हैं जो कि सही नहीं है। सॉफ्ट ब्रिसल्स में हल्का ब्लश लेकर फूंके और फिर गालों में लगाएं।
आपको कोई भी रंग का ब्लश गालों में नहीं लगा लेना चाहिए। त्वचा का रंग हल्का होने पर बर्न्ट ऑरेंज या ट्यूप शेड्स लगाएं।
अगर आपका रंग गहरा है तो डार्क रेड या फिर डार्क ब्राउन कलर का शेड लगाने की भूल न करें। डार्क शेड वाले ब्लश आपके मेकअप को दबा देंगे और आपका चेहरा अजीब लग सकता है।
ऑयली स्किन के लिए पाउडर ब्लश चुनें। वहीं सूखी त्वचा के लिए आप क्रीम ब्लश चूज कर सकती हैं। लंबे समय तक ब्लश स्किन में चाहिए तो आपके लिए लिक्विड फॉर्मुला ब्लश बेस्ट है।
पाउडर ब्लश के साथ हमेशा सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि त्वचा में ऑयली पैच नजर न आएं। कुछ बातों का ध्यान रखने पर आपको ग्लोइंग मेकअप स्किन मिलेगी।