दशहरा-दिवाली तक आएंगे काम, नवरात्रि में सिलवा लें सेलेब से धोती-कुर्ता
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कश्मीरी फिरन धोती-कुर्ता सेट
हिना खान ने हाल ही में ये पिंक कलर का कश्मीरी फिरन धोती-कुर्ता सेट चुना था। जिसपर शानदार कश्मीरी कढ़ाई की गई है। इस सूट का कमाल कॉम्बिनेशन इसे परफेक्ट फेस्टिव पीस बना रहा है।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
धोती पैंट ऑफ व्हाइट सूट
मृणाल ने कुछ वक्त पहले ही इस ट्रेंड को फॉलो कर लिया था। उनका यह धोती पैंट ऑफ व्हाइट शेड में होने की वजह से कूल दिख रहा है। इसपर जरी वर्क किया गया है।
Image credits: mrunal thakur instagram
Hindi
पेंप्लम स्टाइल धोती सूट
सोहा अली खान इस लाल कुर्ता धोती पैंट पेंप्लम सेट में कमाल दिख रही हैं। धोती पैंट के सिलूएट पर लगी लेस से इसकी सुंदरता बढ़ गई है। साथ ही कुर्ते पर कमाल की कढ़ाई की गई है।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ धोती-कुर्ता सेट
कंगना रनौत का ये लॉन्ग लेंथ धोती-कुर्ता सेट फेस्टिवल सीजन के लिए शानदार लग रहा है। इस मल्टी कलर प्रिंट के साथ ये पीस बहुत कलरफुल लग रहा है। धोती पैंट पर भी आर्ट वर्क है।
Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi
थ्रेड-स्टोन वर्क धोती-कुर्ता सेट
जेनेलिया डिसूजा का यह बॉटम धोती पैंट पैटर्न शानदार लग रहा है। यह शाइनिंग व्हाइट में होने की वजह से फेटिव लुक दे रहा है। इसपर थ्रेड और स्टोन से सुंदर गोल्डन वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक धोती सेट
अगर सोबर स्टाइल में स्टनिंग लुक चाहिए तो आप परिणीति चोपड़ा के जैसा प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक धोती सेट चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन कलर का धोती पैंट वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क साटन धोती-पैंट सूट
शाइनी फैब्रिक में अगर कुछ अलग पैटर्न का फेस्टिवल सूट पीस बनवाना चाहती हैं तो प्लेन कपड़ा लेकर ऐसा लेस वर्क साटन धोती-पैंट सूट बनवाएं। साथ में ऑर्गेंजा लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें।