Hindi

लेने के पड़ेंगे देने! ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें सिर्फ ये 5 ब्रा

Hindi

स्ट्रैपलेस ब्रा

Strapless Bra सबसे अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इसमें कंधे के स्ट्रैप्स नहीं होते, जिससे कंधे खुलकर नजर आते हैं। ये बस्ट को सपोर्ट कर ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ क्लीन और शार्प लुक देती है।

Image credits: khushi kapoor/instagram
Hindi

सिलिकॉन ब्रा

Stick-on Bra यानि सिलिकॉन ब्रा कप के रूप में होती हैं जो आपके बस्ट पर चिपक जाती हैं और स्ट्रैप्स या बैंड की जरूरत नहीं होती। ये ब्रा पूरी तरह से कंधों और पीठ को फ्री रखती है।

Image credits: social media
Hindi

कन्वर्टिबल ब्रा

Convertible Bra में स्ट्रैप्स होते हैं जो हटाए जा सकते हैं या अलग-अलग तरीकों से पहने जा सकते हैं। इसे स्ट्रैपलेस या वन-शोल्डर तरीके से पहन सकती हैं, जिससे आपको सपोर्ट भी मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंड्यू ब्रा चुनें

Bandeau Bra भी एक ट्यूब-स्टाइल की ब्रा होती है जो बिना स्ट्रैप्स के बस्ट को कवर करती है। हल्के सपोर्ट के साथ ब्लाउज पहनना चाहती को इसे चुनें। 

Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi

प्लंज ब्रा

Plunge Bra में डीप नेकलाइन होती है, जिससे लो-कट और डीप नेक ब्लाउज के साथ यह बेहतर दिखती है। अगर आपका ब्लाउज बहुत डीप नेक है, तो यह ब्रा परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Image Credits: instagram