Hindi

Gold न डायमंड, क्रिस्टल डिसूजा के 7 आउफिट्स बिन नेकलेस देंगे रॉयल Look

Hindi

क्रिस्टल डिसूजा का गॉर्जियल ड्रेस लुक

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा शीयर स्लीव्स और एंब्रॉयडरी नेकलेस डिजाइन वाली ब्लैक-व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस की स्टेटमेंट रिंग कमाल लग रही है। 

Image credits: our own
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

क्रिस्टल डिसूजा का हैवी ग्रीन कलर का एंब्रॉयडरी सूट इतना रॉयल है कि इसके साथ किसी भी तरह के नेकलेस की जरूरत नहीं है। क्रिस्टल ने गोल्ड बालियों संग अपना लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टी वियर के लिए क्रिस्टल का वन साइड ऑफ शोल्डर सीक्वेन ड्रेस बेस्ट चॉइस है। इसके साथ एंब्रॉयडरी जैकेट आपको नेकलेस की कमी महसूस नहीं होने देगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क शॉर्ट ड्रेस

अगर लाइट ज्वेलरी पहनने का शौक रखती हैं तो क्रिस्टल डिसूजा की सीक्वेन वर्क वाली शॉर्ट ड्रेस आप चुन सकती हैं। इसके साथ ना तो आपको नेकलेस की जरूरत पड़ेगी और ना ही हैवी इयररिंग्स की।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ऑफ शोल्डर को-आर्ड सेट

लुक को एनहेंस करने के लिए और पार्टी में छा जाने के लिए आप क्रिस्टल डिसूजा की मिरर वर्क को आर्ड सेट को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट गाउन

अगर आपको फिगर रिवील करना है तो एंब्रॉयडरी हाई थाई स्लिट गाउन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसके साथ अगर आप कोई ज्वेलरी न पहनें तो भी लुक रॉयल लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी शॉर्ट कुर्ता सेट

जरी वर्क वाले सूट-पैंट में आप सिर्फ ईयरिंग्स पहन कर भी काम चला सकती हैं। साथ ही बिना दुपट्टे के भी आप सोढ़ी कुड़ी लगेंगी। 

Image Credits: instagram