Hindi

गोवा कब जाएं? बीच और मौसम का मजा दोगुना करने का सही समय

Hindi

इस समय पहुंचें गोवा

गोवा जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक होता है क्योंकि मौसम सुहावना होता है और बीच व नाइटलाइफ का मजा दोगुना हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अक्टूबर से मार्च

गोवा घूमने का सबसे बेहतरीन समय क्योंकि मौसम सुहावना रहता है। इसके अलावा ठंड के शुरुवात के साथ बीच और नाइट लाइफ गोवा में बहुत अच्छी हो जाती है। 

Image credits: Freepik
Hindi

विंटर सीजन

एडवेंचर स्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए परफेक्ट। सर्दियों में ठंडी हवा के साथ बीच का आनंद लेने का मजा कुछ और ही होता।

Image credits: Freepik
Hindi

लो-सीजन (मई-जून)

कम भीड़ और सस्ते दामों पर होटल्स और फ्लाइट्स, के साथ लें गोवा बीच का मजा। मई-जून में गर्मी तो होती है, लेकिन इस समय सभी चीजें आपको सस्ते में मिल जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रिसमस और न्यू ईयर

गोवा का माहौल त्योहारों के कारण रंगीन और मस्ती भरा होता है। गोवा में क्रिसमस और न्यू ईयर के टाइम बहुत अच्छा माहौल होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मार्च-अप्रैल

गर्मी की शुरुआत, लेकिन बीच पर आनंद लेने का अच्छा समय। इस दौरान न ज्यादा ठंड और न ज्यादा गर्मी होती है।

Image credits: Freepik

हाथ जितने बड़े गुलाब उगाने के लिए माली की ये ट्रिक अपनाएं

Gold न डायमंड, क्रिस्टल डिसूजा के 7 आउफिट्स बिन नेकलेस देंगे रॉयल Look

लेने के पड़ेंगे देने! ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें सिर्फ ये 5 ब्रा

अवनीत जैसा स्टाइल! पहनें 5 साड़ियाँ करवा चौथ में चांद सी चमकेंगी आप