भरी महफिल में दिखेंगी जबरदस्त! चुनें Rashmika Mandanna से 7 भारी Suit
Other Lifestyle Oct 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
रेड एंब्रॉयडरी स्ट्रेट लॉन्ग सूट
एक इवेंट के दौरान एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रेड एंब्रॉयडरी स्ट्रेट लॉन्ग सूट में बेहद प्यारी नजर आईं। सूट की फुल स्लीव्स और डीप वी नेक काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन वर्क से सजा सूट
रश्मिका के हैवी सूट में गोल्डन जरी वर्क के साथ ही स्टोन वर्क भी दिख रहा है। चमचमाते सूट के साथ रश्मिका ने डायमंज प्रीसियस नेकलेस पहना है।
Image credits: our own
Hindi
एंब्रॉयडरी अनारकली सूट
रश्मिका मंदाना के पास एक से बढ़कर एक सूट कलेक्शन हैं। आप पार्टी वियर के लिए रश्मिका के घेरदार अनारकली सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क रेड सूट
खास मौकों को और खास बनाने के लिए आप रश्मिका का मैरून कलर का सूट पसंद कर सकती हैं। ऐसे सूट में आपको हैवी गोल्डन जरी मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सिल्क सूट
पार्टी वियर के लिए हल्की एंब्रॉयडरी के साथ प्रिंटेड सूट भी गजब लुक क्रिएट करते हैं। आप फुल स्लीव या स्लीवलेस सूट डिजाइन को वार्डरोब में जरूर शामिल करें।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली संग सिल्क दुपट्टा
दुपट्टा सूट की शान होते हैं। आप सिंपल से अनारकली सूट संग हैवी सिल्क जरी वाला दुपट्टा चुनें। पार्टी में आपका लुक सबसे खास लगेगा।