Hindi

कानों को हल्का, लुक को भारी बनाएंगे ये 9 कनौती इयररिंग्स

Hindi

साड़ी पर पहने इस तरीके के हैवी कनौती इयररिंग्स

अगर आप लाल रंग की साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ ग्रीन कलर का चोकर सेट पहने और ग्रीन स्टोन वाले इयररिंग्स पहने और उसके साथ मोटी सी चैन वाले कनौती इयररिंग्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन डिजाइन कनौती इयररिंग्स

अगर आपके पास हैवी कुंदन की झुमकियां है, तो इसको सपोर्ट देने के लिए आप मोतियों की लेयर वाली कनौती लगा सकती हैं। जिसमें नीचे छोटी-छोटी झुमकियों का पैटर्न भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन कनौती डिजाइन इयररिंग्स

कुंदन के छोटे से स्टड्स के साथ आप इस तरह की स्ट्रिंग वाली कनौती भी पहन सकती हैं। यह इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कुंदन कनौती इयररिंग्स

कुंदन में इस तरह के हैवी इयररिंग्स के साथ आप ब्लू कलर के बीड्स वाली कनौती पहन सकती हैं। जिसमें कान के पास एक कुंदन का डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयरकफ स्टाइल कनौती इयररिंग

वेस्टर्न ड्रेस पर अगर आप कनौती इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के इयरकफ पहन सकती हैं। ऑक्सिडाइज्ड इयरकफ सबको एकदम ट्रेंडी लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदबाली की हैवी कनौती स्ट्रिंग

चांदबाली बहुत हैवी होती है, जिसमें डबल ट्रिपल लेयर दी हुई रहती है। इसके साथ आप मोतियों के चार-पांच स्ट्रिंग वाली हैवी कनौती पहनकर बालों में पिनअप कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सिडाइज कनौती डिजाइन

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी इन दिनों काफी चलन में हैं। आप जंक ज्वेलरी में स्टड इयरिंग के साथ इस तरह के डिफरेंट कलर के कनौती डिजाइन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर कनौती स्ट्रिंग

सोनम कपूर की तरह आप कुंदन और मोतियों के लटकन इयरिंग के साथ ट्रिपल लेयर वाली मोतियों की कनौती पहन सकती हैं और इसे पीछे जूड़े में पिन अप करें।

Image Credits: Instagram