Hindi

चिपचिपे माइक्रोवेव से हैं परेशान? ये 7 तरीके लाएंगे चमक!

Hindi

माइक्रोवेव में क्यों जम जाती है चिकनाहट

माइक्रोवेव में कोई चीज गर्म करते हैं, तो इसके पार्टिकल्स ऊपर और माइक्रोवेव की दीवारों पर चिपक जाते हैं। धीरे-धीरे यहां चिकनाहट जमा हो जाती है। जिसे साफ करने के लिए ये तरीके अपनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे करें माइक्रोवेव की सफाई

माइक्रोवेव की सफाई करने से पहले इसके स्विच को बंद कर दें और प्लग को निकाल लें। साफ करने के लिए माइक्रोवेव को ठंडा होने दें।

Image credits: Freepik
Hindi

भाप से साफ करें माइक्रोवेव

एक माइक्रो सेफ बाउल में थोड़ा सा पानी भर लें। इसमें आधा नींबू काट कर डालें। दो से तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। इससे माइक्रोवेव में भाप बन जाएगी, फिर आप एक स्क्रबर से साफ करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा, पानी और सिरका

1 कप पानी में 4 चम्मच बेकिंग सोडा और 4-5 चम्मच व्हाइट विनेगर की डालें, फिर इसे 5 मिनट के लिए गर्म करें और 10-15 मिनट के लिए माइक्रोवेव में ही रहने दें, फिर किसी कपड़े से पोंछ दें।

Image credits: Freepik
Hindi

माइक्रोवेव प्लेट की सफाई कैसे करें

माइक्रोवेव में एक इनबिल्ट कांच की प्लेट होती है। इसे साफ करने के लिए आप इसे बाहर निकालें। पहले नॉर्मल पानी से धोएं, फिर लिक्विड सोप से वॉश कर सूखने के बाद माइक्रोवेव में रखें।

Image credits: pexels
Hindi

माइक्रोवेव के बाहर की सफाई

माइक्रोवेव के बाहर भी कांच या आजू-बाजू की दीवारों पर गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप लिक्विड सोप में पानी मिलाकर एक स्क्रबर की मदद से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पुराने टूथब्रश से करें क्लीनिंग

माइक्रोवेव के कोनों में खाने की गंदी चिपचिपाहट जमा हो जाती है। यहां पर लिक्विड सोप लगाने के बाद एक पुराने टूथब्रश की मदद से आप कोनों की सफाई करें।

Image Credits: pexels